Spotted Celebs: उम्र 30 हो या 60 पार, सेलेब्स के लेटेस्ट फैशन को फॉलो कर दिखें कम उम्र हसीना

Published : Jun 03, 2025, 05:18 PM IST

Spotted Celebs fashion idea: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, नीना गुप्ता और फातिमा सना शेख के प्रमोशनल लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन। ऑफ शोल्डर टॉप से लेकर ब्लैक एथनिक सूट और पेंसिल स्कर्ट जैसे आउटफिट्स 30 की उम्र के बाद भी ट्रेंडी, यंग लुक देते हैं।

PREV
14
मैट्रो इन दिनों सेलेब्स के फैशनेबल लुक

मेट्रो इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड की एक्ट्रेस बेहद फैशनेबल स्टाइल में नजर आईं। आपकी उम्र 30 की हो या फिर 60 साल की, आप इन बॉलीवुड के सेलेब्स के फैशन को रीक्रिएट कर कम उम्र की दिख सकती हैं। आईए जानते हैं कि सेलेब्स के किन लुक को पहन कर कहर ढाया जा सकता है। 

24
प्लाजो डेनिम के साथ हॉल्टर नेक टॉप

सारा अली खान फिल्म प्रमोशन के दौरान बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर टॉप के साथ डेनिम प्लाजो वियर किया था। साथ में अप हेयरबन उनके ओवरऑल लुक को डैशिंग बना रहा है। 

34
नीना गुप्ता का ब्लैक एंब्रॉयडरी सूट लुक

अपनी एवरग्रीन खूबसूरती से लोगों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी फिल्म प्रमोशन के दौरान बहुत खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। नीना गुप्ता ने काले रंग का हैवी एंब्रॉयडरी वाला बंद गला सूट पहना था। सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा और मिनिमम मेकअप उनके ओवरऑल लुक को गॉर्जियस बना रहा है। नीना गुप्ता ने सेंटर पार्ट हेयर बन बनाया है और साथ ही नो ज्वेलरी लुक उन्हें बेहद हसीन बना रहा है।

44
फतिमा सना शेख का ग्रीन स्कर्ट टॉप लुक

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ग्रीन रंग की स्क्वायर नेकलाइन वाली टॉप और पेंसिल स्कर्ट में नजर आईं। गर्मियों में ये लुक बेहद खुला खुला लग रहा है। अगर आपकी बॉडी भी स्लिम है तो फातिमा की तरह आप भी पेंसिल स्कर्ट के साथ स्लीवलेस टॉप पहनकर आउटिंग करें। हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

Read more Photos on

Recommended Stories