हाथों में जोड़ें थोड़ा फैशन, Simple नहीं ट्रेंड में Vanki Gold Ring
jewellery May 29 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
वांकी गोल्ड रिंग
आजकल ट्रेडिशनल से हटकर महिलाओं को वांकी सोने की अंगूठी बहुत पसंद आ रही है। ये साउथ इंडिया का ट्रेडिशनल ज्वेलरी है। जिसे रेखा, एश्वर्या समेत कई एक्ट्रेस भी पहनती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्राउन स्टाइल गोल्ड रिंग
इंगेजमेंट रिंग चाहिए तो गोल्ड-सफेद नगों पर ये क्राउन स्टाइल वांकी गोल्ड रिंग बहुत शानदार लुक देगी। आप इसे डेलीवियर तो नहीं बल्कि पार्टी-फंक्शन में पहनकर तारीफ बंटोर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेंपल डिजाइन वांकी सोने की अंगूठी
शादी-ब्याह के रिंग की तलाश हैं तो टेंपल ज्वेलरी से इंस्पायर्ड ऐसे रिंग बनवा सकती हैं। इसे पहनने के बाद किसी दूसरी अंगूठी की जरूरत तो नहीं पड़ने वाली है ये बहुत शानदार लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
U शेप गोल्ड रिंग लेटेस्ट
हाथों की उंगली लंबी हैं तो यू शे पर ऐसी नग वाली वांकी गोल्ड खरीदना बनता है। इसे आप वेस्टर्न-ट्रेडिशनल हर ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसे कस्टमाइज कराना बेहतर रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लासिक एंटीक वांकी रिंग
पारंपरिक, पुरानी कला से इंस्पार्यड क्लासिक एंटीक वांकी रिंग बारीक कारीगरी के साथ आती है। इसमें बीच में छोटा सा नग लगा होता है। आप भी इस तरह की गोल्ड रिंग खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शेप सिंपल गोल्ड रिंग की डिजाइन
अगर ज्यादा बजट नहीं है तो छोटे-छोटे नगों पर तैयार ये वी नेश वांकी गोल्ड रिंग खरीदें। इसे वेस्टर्न आउटफिट ज्वेलरी के लिए चुना जा सकता है। आप इसे पहन हीरोइन से कम तो नहीं लगेंगी।