Hindi

गर्मियों में पैरों में नहीं पड़ेंगे निशान, पहनें 5 लाइट सिल्वर पायल

Hindi

घुंगरू डिजाइन पायल

घुंगरू से सजी पायल को आप खास मौको से लेकर रोजाना तक के लिए चुन सकती हैं। ऐसी पायल में 2 से 3 घुंगरू लगे होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लाइट वेट सिल्वर पायल

लाइट वेट पायल गर्मियों में चुभती नहीं है पैरों की सुंदरता भी बढ़ाती हैं। आप चाहे को बिना घुंगरू वाली पायल पहन भी सज सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बॉल लटकन पायल

पतली पाइप वाली पायल दिखने में प्लेन और सोबर लुक देती है। बिन ब्याही लड़कियां रोजमर्रा के लिए ऐसी पायल पहन सज सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन हल्की पायल

फ्लोरल डिजाइन की पायल दिखने में खूबरत लगती हैं। आप चाहे तो कुंदन वर्क में ऐसी पायल चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल नग पायल

नग वाली पायल में दो से तीन रंगीन नग का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो एक रंग के नग वाली पायल भी पहन कर सज सकती हैं। 

Image credits: social media

गले में हार से ज्यादा दिखेगी भारी! वट सावित्री में चुनें 5 फैंसी गोल्ड चेन

Gold Ring को दें 'Rose' का तड़का, यहां देखें 6 ट्रेंडी डिजाइन

Gold Mangalsutra को दें डबल मजबूती, बनवाएं 5 ग्राम लॉकेट डिजाइन

Vat Savitri Gift: सास को श्रृंगार में दें Payal, बहू का बढ़ेगा सम्मान