Vat Savitri Gift: सास को श्रृंगार में दें Payal, बहू का बढ़ेगा सम्मान
jewellery May 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
बेस्ट सिल्वर पायल डिजाइंस
वट सावित्री पर सास को तोहफा देने की सोच रही हैं? तो चांदी की सुंदर पायल एक पारंपरिक गिफ्ट हो सकता है, जो आपके रिश्ते में और मिठास घोलेगा। देखें सिल्वर पायल डिजाइंस।
Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi
फ्लोरल इनामेल पायल –
₹2000 के बजट में आप इस तरह की फूलों वाली सिल्वर पायल चुन सकती हैं। ये साड़ी और सलवार सूट दोनों पर जंचती है। फेस्टिव मौकों पर पहनने के लिए एकदम हल्की और एलिगेंट ऑप्शन रहेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन डिजाइन सिल्वर पायल
इस पायल में छोटे-छोटे सिंबल बने हैं और स्टोन लगे हैं, जो इसे मॉडर्न टच देते हैं। सास के लिए वट सावित्री पर यह तोहफा प्यार और सम्मान का सुंदर संकेत हो सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट-की चार्म पायल डिजाइन
दिल वाली यह पायल एक सॉफ्ट और इमोशनल डिजाइन है। सास-बहू के रिश्ते में प्यार और अपनापन दिखाने के लिए ऐसी डिजाइन परफेक्ट रहेगी। ये आपको 2000 तक में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram@silverpointrtm
Hindi
बिछिया विद सिल्वर पायल डिजाइन
इस तरह की पायल में सिंपल चेन के साथ बिछिया अटैच आते हैं। जो एक डिफरेंट और ट्रेडिशनल टच देती है। यह पायल मॉडर्न और ट्रेडिशनल का अच्छा कॉम्बिनेशन है।
Image credits: instagram
Hindi
एंकलेट स्टाइल सिल्वर पायल
यह पायल, हल्की और डेली वियर में आरामदायक रहेगी। सूट या कुर्ता पहनने वाली सास के लिए आप ऐसी एंकलेट स्टाइल सिल्वर पायल चुनें। ये एक स्टाइलिश गिफ्ट में बनेगी।