Hindi

Gold Ring को दें 'Rose' का तड़का, यहां देखें 6 ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

महिलाओं के लिए अंगूठी डिजाइन

Gold Ring खरीदना आजकल बहुत मुश्किल है। ऐसे में आप अंगूठी खरीदना चाह रही हैं लेकिन बजट कम हैं तो रोज गोल्ड रिंग से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। आप ये डेलीयूज के लिए बेस्ट रहेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडिंग रिंग डिजाइन 2025

पतले से छल्ले पर हार्टशेप रोज गोल्ड रिंग बहुत प्यारी लग रही है। आप इसे 15-20 हजार रुपए में आराम से बनवा सकती हैं। इसे डेलीवियर के साथ वेस्टर्न आउटफिट संग भी कैरी किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेडीज रिंग डिजाइन

गोल्ड+नग कॉम्बिनेशन महिलाओं को खूब पसंद आता है। ये हाथों को एलीगेंट दिखाती है। आप भी वर्किंग वुमन हैं तो क्लासी लुक फ्लॉन्ट करते हुए इसे लीफ डिजाइन पर अंगूठी खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टम मेड रिंग डिजाइन महिलाओं के लिए

कस्टमाइज रिंग पसंद करती हैं तो सुनार को ऑर्डर देकर ऐसी हल्की मिनिमल रिंग बनवा सकती हैं। यहां पर वेवी गोल्ड तार को चिक फ्लावर संग अटैच किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज गोल्ड रिंग डिजाइन

फ्लावर डिजाइन पर ये रोज गोल्ड रिंग बहुत डिसेंट लुक देगी है। अगर कुछ हल्का लेकिन भड़कीला पहनना चाहती हैं तो इस रिंग से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैशनेबल रिंग डिजाइन

हाथों से बार-बार अंगूठी गिर जाती हैं तो फैशन और मजबूती के साथ इस तरह की एडजस्टेबल रिंग खरीदें। यहां पर लीफ शेप में छोटे-छोटे नग लगे हैं। ये बहुत खूबसूरत लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest

Gold Mangalsutra को दें डबल मजबूती, बनवाएं 5 ग्राम लॉकेट डिजाइन

Vat Savitri Gift: सास को श्रृंगार में दें Payal, बहू का बढ़ेगा सम्मान

गोल्ड-एमराल्ड हुआ पुराना जमाना, पहनें रूबी के स्टाइलिश नेक पीस, दिखेगा रुबाब

मोटी रकम खर्च करने का नहीं होगा रोना! 300 के अंदर खरीदें शिल्पा शेट्टी से 5 इयररिंग्स