Gold Ring को दें 'Rose' का तड़का, यहां देखें 6 ट्रेंडी डिजाइन
jewellery May 25 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
महिलाओं के लिए अंगूठी डिजाइन
Gold Ring खरीदना आजकल बहुत मुश्किल है। ऐसे में आप अंगूठी खरीदना चाह रही हैं लेकिन बजट कम हैं तो रोज गोल्ड रिंग से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। आप ये डेलीयूज के लिए बेस्ट रहेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेंडिंग रिंग डिजाइन 2025
पतले से छल्ले पर हार्टशेप रोज गोल्ड रिंग बहुत प्यारी लग रही है। आप इसे 15-20 हजार रुपए में आराम से बनवा सकती हैं। इसे डेलीवियर के साथ वेस्टर्न आउटफिट संग भी कैरी किया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेडीज रिंग डिजाइन
गोल्ड+नग कॉम्बिनेशन महिलाओं को खूब पसंद आता है। ये हाथों को एलीगेंट दिखाती है। आप भी वर्किंग वुमन हैं तो क्लासी लुक फ्लॉन्ट करते हुए इसे लीफ डिजाइन पर अंगूठी खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टम मेड रिंग डिजाइन महिलाओं के लिए
कस्टमाइज रिंग पसंद करती हैं तो सुनार को ऑर्डर देकर ऐसी हल्की मिनिमल रिंग बनवा सकती हैं। यहां पर वेवी गोल्ड तार को चिक फ्लावर संग अटैच किया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोज गोल्ड रिंग डिजाइन
फ्लावर डिजाइन पर ये रोज गोल्ड रिंग बहुत डिसेंट लुक देगी है। अगर कुछ हल्का लेकिन भड़कीला पहनना चाहती हैं तो इस रिंग से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैशनेबल रिंग डिजाइन
हाथों से बार-बार अंगूठी गिर जाती हैं तो फैशन और मजबूती के साथ इस तरह की एडजस्टेबल रिंग खरीदें। यहां पर लीफ शेप में छोटे-छोटे नग लगे हैं। ये बहुत खूबसूरत लुक देते हैं।