भरा नहीं अब सिंगल का जमाना, देखें 2025 की ट्रेंडी Silver बिछिया डिजाइन
jewellery May 28 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
चांदी की बिछिया
बिछिया सुहागन महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है। आप सिल्वर बिछिया खरीदने की सोच रही हैं तो पारंपरिक-मॉर्डन लुक पर ऐसी सिंगल डिजाइन खरीदें। ये एथनिक-वेस्टर्न दोनों संग खिलती है।
Image credits: printrest
Hindi
चांदी की बिछिया डिजाइन
रंग-बिरंगे स्टोन्स वाली बिछिया कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। गोरे पैरों को सुंदर दिखाने के लिए इससे बढ़िया विकल्प शायद ही मिले। ये न्यू ब्राइड्स और यंग महिलाओं के बीच पॉपुलर हैं।
Image credits: social media
Hindi
चांदी की बिछिया लेटेस्ट डिजाइन
बिछिया से ज्यादा चांदी का अंगूठा पसंद किया जा रहा है। ये परंपरा बिहार-यूपी में मानी जाती है। अगर आप भी चांदी की बिछिया से बोर हो चुकी हैं तो सुंदरता-ट्रेडी लुक के लिए इसे खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
शादी के लिए बिछिया डिजाइन
शादी होने वाली हैं तो चांदी की बिछिया डिजाइन भी लेटेस्ट होनी चाहिए ना। स्टाइल-परंपरा का मेल दिखाते चांदी या गोल्ड प्लेटेड हेवी सेट बिछिया खरीदें। ये पैरों को रॉयल टच देती है
Image credits: instagram
Hindi
महिलाओं के लिए चांदी की बिछिया
स्पाइरल डिजाइन पर से चांदी की बिछिया डिजाइन खुली रहती है, जिससे पहनने में आसानी होती है और डेली वियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे 1500-2000 रुपए तक खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन वर्क पर बिछिया डिजाइन
स्क्वायर पैटर्न पर ये स्टोन कटवर्क बिछिया रॉयल होकर भी फैशनेबल लगती है। ऐसी बिछिया भारी और आकर्षक डिजाइन के साथ आती हैं जो पारंपरिक लुक देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ट्रेडिशनल बिछिया डिजाइन
विंटेज ज्वेलरी का चलन फिर से लौट आया है। आप भी बिछिया को स्टाइलिश ट्विस्ट देना चाहती हैं तो पुराने जमाने की कारीगरी और फिनिश के साथ बनी पाइप बिछिया चुनें। ये फिर से फैशन में हैं।