23 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया फाइनलिस्ट का निधन, घुड़सवारी करते हुए दुर्घटना का शिकार हुईं विश्व सुंदरी

Published : May 06, 2023, 09:06 AM IST
Miss universe Australia finalist sienna weir dies

सार

Miss universe Australia finalist sienna weir dies: घुड़सवारी करते हुए दुर्घटना का शिकार हुई मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया फाइनलिस्ट सिएना वीर का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है।

लाइफस्टाइल डेस्क: मिस यूनिवर्स 2022 की फाइनलिस्ट रही ऑस्ट्रेलिया की फेमस मॉडल सिएना वीर का 23 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि घुड़सवारी करते हुए वो दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसके बाद काफी समय से वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम में थी, लेकिन लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाए जाने के बाद सिएना का निधन हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

घोड़ा गिरने से हुई मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट की मौत

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार,सिएना वीर 2 अप्रैल को सिडनी के विंडसर पोलो ग्राउंड में घुड़सवारी करने गई थी। इस दौरान उनका घोड़ा गिर गया था और वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके बाद उन्हें वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कुछ हफ्तों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थी, लेकिन 4 मई को जैसे ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाया गया उनकी मृत्यु हो गई। सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर क्रिस ड्वायर ने सिएना की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दयालु आत्मा कहा। उन्होंने लिखा कि आप दुनिया की सबसे दयालु आत्माओं में से एक थी। आपने कैमरे को रोशन किया और दुनिया अब बहुत अधिक काली हो गई है, क्योंकि आप चले गए हैं। आशा है कि आप जहां भी हो, आप ग्रेमलिन हैं जिससे हम जानते हैं और प्यार करते हैं। मिस यू सो मच पहले से ही...

कौन थी सिएना वीर

बता दें कि सिएना वीर का जन्म 2000 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। वो 2022 में ऑस्ट्रेलियाई मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट थीं। उन्होंने सिडनी विश्वविद्यालय से इंग्लिश और मनोविज्ञान में डबल डिग्री हासिल की और वह 3 साल की उम्र से घुड़सवारी भी कर रही थी। एक इंटरव्यू के दौरान सिएना ने बताया था कि वह घुड़सवारी के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती और वह हर वीकेंड पर साउथ वेल्स या सिडनी जाकर घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेती थे और कई कंपटीशन में भाग ले चुकी थी। हालांकि, घुड़सवारी करते हुए ही उन्होंने अपनी जान गवां दी।

और पढ़ें- सावधान!कैडबरी चॉकलेट में मिला लिस्टेरिया वायरस, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान

PREV

Recommended Stories

इवेंट में दिखना है रॉयल, तो जेनेलिया से सीखें साड़ी-ज्वेलरी स्टाइलिंग
शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स