महिला ने 90 रुपए में खरीदा घर और भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, 4 करोड़ से ज्यादा की हो गई उसकी कीमत

90 रुपए में क्या एक घर खरीदने की कल्पना कर सकते हैं। इतने पैसे में तो हम भरपेट खाना भी नहीं खा सकते हैं। लेकिन एक महिला ने 90 रुपए में एक वक्त में घर खऱीदा और एक जुगाड़ भिड़ाकर उस घर की कीमत करोड़ों में कर दी है।

लाइफस्टाइल डेस्क. हर किसी की चाहत होती है कि उसे सस्ता घर मिल जाए और जब बेचना पड़े तो कीमत करोड़ों में हो जाए। लेकिन बहुत ही कम लोगों की ये चाहत पूरी होती है। हर किसी की किस्मत मेरेडिथ टैबोन ( Meredith Tabbone ) की तरह नहीं होती है। जिसे कौड़ियों के भाव में घर मिल गया और अब उसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।

मेरेडिथ टैबोन इटली की रहने वाली हैं। वहां पर सरकार ने सिसली में एक होम स्किम चलाई थी। वन यूरो होम यानी 1 यूरो (90 रुपए) में घर खरीदो।इस स्किम के बारे में मेरेडिथ टैबोन ने सुना था। उन्होंने वहां पर काफी सालों से खाली पड़ा एक घर खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि उस घर की कीमत करोड़ों में हो गई।

Latest Videos

सन 1600 का था पुराना घर 

मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में मेरेडिथ टैबोन ( Meredith Tabbone) ने इटली के सुदूर इलाके सिसिली में एक ऑक्शन के बारे में सुना। एक घर के लिए बिड की शुरुआत 1 यूरो से हो रही थी। यह घर काफी पुराना था। सन 1600 की ये प्रॉपर्टी थी। ये सिर्फ बेसमेंट के ऊपर बना एक बड़ा सा हॉल था। मेरिडिथ ने बताया कि जिस गांव में यह घर था वहां मेरे परदादा रहा करते थे। इस घर में ना तो बिजली थी और ना पानी। उन्होंने इस घर को खरीदा और फिर रेनोवेशन के लिए 4 लाख की बोली लगाई।

 

 

घर को कराया रेनोवेट 

मेरिडिथ शिकागो में रहती हैं, लेकिन उन्होंने इस घर को बनवाने की सोची। इसके बाद उन्होंने उस घर के बगल का घर 27 लाख रुपए में खरीदा। दोनो प्रॉपर्टी को मिलाकर 3000 वर्गफीट की जगह बन गई। घर को बिना बाहर से तोड़े फोड़े इसे ऐसा रेनोवेट किया गया कि पूछो मत। 2 साल की मेहनत, क्रिएटिविटी और प्रोजेक्ट में पूरे 2 करोड़ 14 लाख रुपये लगाने के बाद एक शानदार 4 बेडरुम वाला हॉलीडे होम बनकर तैयार हो गया। अब इस घर में 4 बाथरूप, आउटडोर किचन, लिविंग रूम और डाइनिंग एरिया भी है। मेरेडिथ के पास इटैलियन नागरिकता है इसलिए इन्हें घर को बनवाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अब इस घर की कीमत 4 करोड़ 10 लाख रुपए हो चुकी है।

और पढ़ें:

बच्चे के गुस्से को कंट्रोल करने के लिए पैरेंट्स को उठाने चाहिए ये कुछ जरूरी कदम

पेट की चर्बी मक्खन की तरह जाएगी पिघल, इस स्पेशल लकड़ी की चाय बनाकर सुबह और शाम पिएं

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar