हायो रब्बा! म्यूजियम में आर्टवर्क के लिए रखा था 98 लाख का एक केला, शख्स आया और मिटा ली अपनी भूख,मचा बवाल

म्यूजियम में आर्टवर्क के लिए कीमती केला दीवार पर चिपकाया गया था। लेकिन एक शख्स वहां आता है और दीवार से केले को उतारकर बड़े आराम से खा लेता है। उसकी इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nitu Kumari | Published : May 3, 2023 3:03 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. भूख में कोई भी इंसान सोचने-समझने की शक्ति को खो देता है। इसकी बानगी दक्षिण कोरिया के एक म्यूजियम में देखने को मिली। जहां आर्टवर्क के लिए रखे गए एक केले को छात्र खा जाता है और छिलके को दीवार पर चिपका देता है। यह केला फेमस आर्टिस्ट मौरिज़ियो कैटेलन (Maurizio Cattelan) की आर्टवर्क का हिस्सा था। छात्र की हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ब्रेकफास्ट नहीं किया था भूख लगी तो खा लिया

Latest Videos

छात्र का कहना है कि उसने ब्रेकफास्ट नहीं किया था। ऐसे में म्यूजियम घूमते वक्त उसे भूख लग गई। जिसकी वजह से उसने दीवार में टंगे केले को खा लिया। दरअसल, यह केला मौरिज़ियो कैटेलन की प्रदर्शनी "वी"था। जिसकी कीमत $120K (98,08,920 रुपए) थी। केले को काले रंग के टेप से सफेद रंग के दीवार पर चिपकाया गया था। आर्टिस्ट ने अपने इस आर्टवर्क को "कॉमेडियन" का नाम दिया था।

केला खाकर छिलका चिपका दिया

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के लीम म्यूसुम ऑफ आर्ट में इसे प्रदर्शनी के लिए रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस छात्र ने इस केले को खाया उसकी पहचान नोह हुएन-सू के रूप में हुई है। म्यूजियम में वहां से केले का छिलका हटाकर नया केला रख दिया है। नोह की हरकत का वीडियो उसके दोस्त ने रिकॉर्ड कर लिया था। जो अब वायरल हो रहा है।

 

 

म्यूजियम नहीं करेगा छात्र पर कार्रवाई

वहीं, म्यूजियम ने कहा कि वो छात्र के खिलाफ नुकसान का दावा नहीं करेगा। वहां पर नया केला रखा गया है। म्यूजियम में प्रदर्शित केला हर दो से तीन दिन पर बदल दिया जाता है। हालांकि नोह के इस हरकत की लोगों ने काफी आलोचना की है। लेकिन स्थानीय मीडिया से बातचीत में नेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र नोह ने कहा कि एक विद्रोह का जवाब विद्रोह से ही दिया जा सकता है। इस आर्टवर्क को एक नुकसान पहुंचाने वाले आर्टवर्क के रूप में देखा जा सकता है। मैंने सोचा कि यह दिलचस्प होगा कि इसे वहां खाने के लिए नहीं चिपकाया गया था। इसलिए मैंने खा लिया।

और पढ़ें:

ये 6 आदतें नींद को कर सकती हैं बर्बाद, मौत की तरह देगी धकेल!

कौन है हाना मोहसिन, जिसे पायलट के रूप में देख दंग रह गया जमाना

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |