Health

ये 6 आदतें नींद को कर सकती हैं बर्बाद, मौत की तरह देगी धकेल!

Image credits: Getty

नींद है बहुत जरूरी

डॉक्टर्स लोगों को 7-8 घंटे की अच्छी नींद लेने की सलाह देते हैं। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कई तरह की शारीरिक दिक्कत पैदा हो सकती है। इतना ही नहीं मौत का जोखिम भी बढ़ सकता है।

Image credits: Getty

लंबी उम्र के लिए अच्छी नींद जरूरी

कई स्टडीज में खुलासा हुआ है कि एक साउंड स्लिप यानी अच्छी नींद आपके उम्र में इजाफा कर सकता है। शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुद को हेल्दी महसूस कर सकते हैं।

Image credits: Getty

खराब नींद बढ़ा सकती है बीमारी

रात में पर्याप्त नींद न लेने से मोटापा, डायबिटीज, मूड स्विंग, सिरदर्द जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।अगर आपको नींद नहीं आती हैं तो इसके लिए ये 5 आदतें जिम्मेदार हैं।

Image credits: Getty

सोने से पहले स्क्रीन देखना

कई लोगों को रात में सोने से पहले मोबाइल और टैपटॉप देखने की आदत होती है। जो नींद में खलल डालती है। इसमें से निकलने वाली नीली रोशनी आपके सर्केडियन रिदम को खराब कर देती है। 

Image credits: Getty

कैफीन का सेवन

रात में चाय और कॉफी का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। यह नींद को बुरी तरह प्रभावित करती है। पहले तो नींद आएगी नहीं और फिर आती है तो बार-बार टूट सकती हैं।

Image credits: Getty

हैवी डिनर का लेना

हम में से कई लोगों को रात में हैवी डिनर करने की आदत होती है। जो नींद को प्रभावित करता है। रात के समय पाचन क्रिया धीमी हो जाती है। जिसकी वजह से नींद नहीं आती है। 

Image credits: Getty

संगीत सुनना

सोने से पहले कुछ लोगों को संगीत सुनना पसंद होता है। यह भी नींद में बाधा डालती है। अच्छी नींद के लिए शांत और साफ सुथरा बेडरुम को जीवन में शामिल करें।

Image credits: Getty

नेचुरल लाइट में नहीं जाना

कई लोग नेचुरल लाइट से दूर रहते हैं। जिसकी वजह से शऱीर में मेलेनिन की कमी होने लगती है। यह मेलाटोनिन हार्मोन को बनाता है। इसकी वजह से ब्रेन को सोने जगने का वक्त याद रहता है।

Image credits: Getty

तनाव लेने की आदत

तनाव लेने की आदत भी नींद में खलल डालती है।तनाव हार्मोन कोर्टिसोल बढ़ता है, जो नींद को बाधित करता है। इसलिए रात में सबकुछ भूलकर बिस्तर पर जाएं।

Image credits: Getty