Travel News: भूतिया या कुछ और? जानें भारत के 6 सबसे डरावने किलों की कहानी

Haunted forts in India: भारत के सबसे डरावने किलों के बारे में जानें। भानगढ़, कुलधारा, रोहतासगढ़ जैसे प्रसिद्ध भूतिया किलों की कहानियां और उनके रहस्य यहां पढ़ें।

ट्रैवल डेस्क। दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करने की बात ही कुछ और है। कई लोग पार्टी कल्चर एंजॉय करना चाहते हैं तो कुछ एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं जिसे वह लाइफटाइम याद कर सकें। देश में ऐसी कई जगहें स्थित हैं जो अपना अलग इतिहास बतलाती है। भारत में हजारों किले और उनसे जुड़ी कहानियां हैं जो राजवंशों के शाहस और शासनकाल के बारे में बताती है लेकिन ऐसे कई किले भी हैं जो अपने इतिहास से ज्यादा भूतिया होने के कारण जाने जाते हैं। इतना ही नहीं यहां पर रात में जाना मना है। ऐसे में आज हम आपको भारत के सबसे डरावने किलों के बारे में बताएंगे।

1) राजस्थान स्थित भानगढ़ किला

जब बात सबसे डरावने किले की आती है तो सबसे पहला नाम भानगढ़ आता है। ये किला श्रापित होने के वजह से जाना जाता है। स्थानीयों किवदंतियों के अनुसार, इस किले को तांत्रिक का श्राप दिया थ। जिस वजह ये यहां पर रात में जाना मना है। वहीं, कई लोगों का कहना है इस किले में अलग से शक्ति का अनुभव भी होता है। सरकार ने सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Latest Videos

2) राजस्थान स्थित कुलधरा गांव

राजस्थान वीर सपूतों की धरती है। जहां इतिहास के गौरव गाथा सुनाने में कई दशक लग जायेंगे लेकिन इस राज्य में एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग रात ही रात खत्म हो गए और कभी हजारों लोगों की आबादी वाला ये गांव खाली हो गया। स्थानीयों के अनुसार, इस गांव के निवासियों ने क्रूर शासक से बचने के लिए सामूहिक आत्महत्या कर ली थी और राजा को श्राप दिया था कि अगर कोई भी इस गांव को दोबारा बसाने की कोशिश करेगा तो उसकी मृत्यू होगी। तबसे ये गांव हमेशा के लिए वीरान हो गया।

3) बिहार का रोहतासगढ़ किला

बिहार में भारतीय इतिहास को समेटे कई किले हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रोहतासगढ़ किले हैं। ये किला इतना बड़ा है कि कई गांव इसमें आ जाये। कहा जाता है चाहे दिन हो या रात ये किला अपनी अप्रिय घटनाओं के लिए जाना जाता है। यहां से अक्सर अजीबोगरीब आवाजें आती हैं। इस किले में एक विशाल बावड़ी भी है जो कभी खून से भरी थी। इसके बाद यहां कोई भी नहीं आता।

4) राजस्थान शारदा किला

राजस्थान स्थित शारदा किला अब खंडहर में तब्दील हो चुका है लेकिन इसके बाद भी यहां से रात में अजीब आवाजें आते हैं। स्थानीयों को मानना है रात में इस किले से ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई देख रहा है इसलिए रात में किले के पास से गुजरने में बचते हैं।

5) हैदराबाद स्थित गोलकोंडा किला

तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद में स्थित गोलकोंडा किला अपने ऐतिहासिक कहानियों के लिए जाना है। ये किला इतन बड़ा है कि पूरा दिन घूमने में कम पड़ जाये। दिन में तो ये किला सैलानियों से गुलजार रहता है लेकिन रात में बिल्कुल वीरान हो जाता है। कई लोगों का दावा है कि रात में उन्होंने इस किले में रानी का भूत देखा है।

6) मेहरानगढ़ किला

मेहरानगढ़ किला जितना खूबसूरत है उतना खतरनाक भी। किे का निर्माण 14वीं सदी में किया था। इस किले को भूतिया बनाने के पीछे सबसे कड़ा कारण एक साधु माना जाता है। किदवंतियों के अनुसार, एक साधु के कहने पर राजा ने उसे ये किला दे दिया। जहां उसने बुरी आत्माओं से पीछा छुड़ाने के नाम पर एक युवक की बलि दे दी थी। जिसके बाद से ये किला श्रापित हो गया। माना जाता है इस किले में अभी भी उस युवक की आत्मा रहती है।

ये भी पढ़ें- Travel News: 5 घंटे की दूरी पर जन्नत ! घूमें दिल्ली के पास स्थित ये जगहें

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts