सार
Weekend Getaways from Delhi: दिल्ली के पास छिपे हुए रत्नों की खोज करें! पावलगढ़, अल्मोड़ा, जिभी, शेखावाटी और रणथंभौर जैसे अनएक्सप्लोर्ड डेस्टिनेशन के बारे में जानें।
ट्रैवल डेस्क। साल का आखिरी महीना चल रहा है। दिसंबर और ठंड के बीच घूमने का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी ट्रिप पर जाना चाहते हैं और दिल्ली में रहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। दरअसल, हम कुछ लेस अनएक्सप्लोर्ड डेस्टिनेशन की लिस्ट लेकर आये हैं। जो ज्यादा दूर भी नहीं है और खूबसूरती में पॉपुलर जगहों को मात देते हैं। यहां पर वाइल्ड लाइफ से लेकर विरासत और इतिहास सभी का मजा उठा सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में।
पावलगढ़
दिल्ली से पावलगढ़ केवल 5 घंटे में पहुंचा जा सकता है। ये उत्तराखंड की खूबसूरत जगह है। यहां पर पावलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व स्थित है। जहां पर ठंड के मौसम में बाघ, हाथी, तेंदुए और करीब 400 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं। ये जगह कॉर्बेट नेशनल पार्क के करीब है, जहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं।
अल्मोड़ा
दिल्ली से लगभग 8 घंटे दूर अल्मोड़ा, हिमालय की गोद में बसा एक शांत हिल स्टेशन है। यहां पर आप पहाड़ी कल्चर के साथ स्ट्रीटफूड का मजा उठा सकते हैं। अल्मोड़ा आने पर कसार देवी मंदिर जाना न भूलें। नेचल लवर हैं तो एक बार अल्मोड़ा जरूर एक्सप्लोर करें।
जीभी
अगर आप मनाली, नग्गर या कसोल जैसी जगहों पर जा चुके हैं और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो जिभी से बढ़िया डेस्टिनेशन नहीं मिलेगा। ये जगह 12 महीनों धुंध से घिरी रहती है। पहाड़ों के नजारे और शांत वातावरण आपको बहुत पसंद आयेगा। यहां पर रहने के लिए ट्रेडिशनल से मॉर्डन तक कई होमस्टे, होटल और मड कॉटेज मिज जायेंगे। जिभी में ट्रेक- नेचल ट्रेल्स भी है। जो एडवेंचर लवर्स को खूब पसंद आएगी।
शेखावाटी
राजस्थान के शेखावाटी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये जगह जोधपुर, उदयपुर जैसी खूबसूरत है। यहां पर जयपुर से फ्लाइट लेकर आ सकते हैं। राजधानी जयपुर से केवल 150 किलोमीटर दूर है। वहीं, दिल्ली से भी यहां 6 घंटों में पहुंचा जा सकता है। बता दें, शेखावाटी को दीवारों पर बनी पेंटिंग्स (फ्रेस्को) के लिए दुनिया भर में जाना जाता है।
रणथंभौर नेशनल पार्क
अगर पहाड़ आपको नहीं बुला रहे हैं, तो रणथंभौर हकी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यकीन मानिए यहां आने के बाद जाने का दिल नहीं करेगा। ये जगह एडवेंचर से भरी है। खुद की कार हैं तो दिल्ली से यहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। ये जगह नेचर और इतिहास प्रेमियों की पसंदीदा है। वहीं, रणथंभैर में भारत के सबसे प्रसिद्ध बाघ और बाघिन देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में शाही शादी, बजट में होगी पूरी! देखें 8 बजट फ्रेंडली होटल