सार

Destination wedding Rajasthan: राजस्थान में बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग कैसे करें? खूबसूरत पैलेस और रिसॉर्ट्स की जानकारी और किफायती पैकेज के लिए अभी पढ़ें। 

ट्रैवल डेस्क। भारत में आम इंसान जिंदगी भर पैसे सेव करता है ताकि वह बच्चों की शादी में दिल खोलकर खर्चा कर सके। बीते कुछ सालों में डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चला रहा है। अब कपल गेस्ट हाउस की बजाय पहाड़ों, बीच और किसी शानदार वेन्यू पर शादी करने का ख्वाब देखते हैं लेकिन हर किसी के लिए ये इतना आसान नहीं होता। कभी किसी का बजट एलाऊ नहीं करता तो किसी को दूर होने की परेशानी। हालांकि अगर आप ज्यादा खर्च की समस्या से परेशान होकर डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कैंसिल कर रहे हैं तो अब बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, आज आपको राजस्थान के उन वेन्यू के बारे में बताएंगे जो शानदार लुक के साथ बजट में भी फिट बैठते हैं।

View post on Instagram
 

 

1) जयपुर स्थित आईटीसी मेमेंटोस (Mementos by ITC Hotels- Jaipur) 

जयपुर की अरावली पहाड़ियों के पास स्थित ये लग्जरी वेन्यू आपको राजस्थान की परंपरा और मॉर्डन का अनूठा संगम देगा। यहां पर लग्जरी वेडिंग के लिए शाही महल, जलसा महल और शाही बाग जैसी जगहें स्थित है। अगर आप ग्रैंड शादी करना चाहते हैं तो यहां सकते हैं इसके अलावा यहां पर इंटीमेट शादी भी की जाती है।

View post on Instagram
 

 

2) रणथंभौर आमघाती वाइल्डलाइफ रिसॉर्ट (Aamaghati Wildlife Resort, Ranthambore )

रणथंभौर में यह रिज़ॉर्ट प्रकृति की गोदा में बसा है। ये एकआउटडोर वेन्य है। जो चारों तरफ से जंगल से घिरा है। वहीं, इंडोर हॉल्स में राजस्थानी वास्तुकला का अनोखा नजारा देखने को मिला है। ये जगह उन कपल्स के लिए परफेक्ट है जो नेचर को करीब से देखना चाहते हैं।

View post on Instagram
 

 

3) जयपुर स्थित सामोद हवेली (Samode Haveli) 

जयपुर की पुरानी शाही संस्कृति से सजी यह जगह बजट में फिट बैठेगी। यहां पर कई तरह के पैकेज उपलब्ध है। जिसे आप पसंद और बजट दोनों के अनुसार चुन सकते हैं। यहां पर की फ्रेस्को पेंटिंग्स, आंगन और पारंपरिक सजावट वेन्य को स्पेशल बनाती है।

View post on Instagram
 

 

4) उदयपुर का चुंडा पैलेस (Chunda Palace) 

उदयपुर के कुछ पॉपुलर वेन्यू के मुकाबलेचुंडा पैलेस एक बजट फ्रेंडली ऑप्शन है। यहां के हैंड-पेंटेड वॉल्स, शाही इंटीरियर्स और लेक पिचोला के नजारे इसे परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं।

5) अलवर का नीमराना फोर्ट पैलेस (Neemrana Fort-Palace) 

अलवर स्थित नीमराना फोर्ट फैलेस शादी के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो यहां आ सकते हैं। ये जगह दिल्ली से कुछ ही दूरी पर स्थित है। । 15वीं शताब्दी का यह किला अपनी भव्य छतों और पहाड़ियों के सुंदर नजारों के लिए मशहूर है।

6) जोधपुर स्थित बिजोलाई पैलेस (Bijolai Palace Jodhpur) 

अगर आप जोधपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो बिजोलाई पैलेस एक किफायती और खूबसूरत ऑप्शन है। झीलों और पहाड़ियों से घिरे इस पैलेस में इंटीमेट और रॉयल शादी का मजा लिया जा सकता है। आप ऑफिशियल साइट पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

View post on Instagram
 

 

7) बीकानेर स्थित गजनेर पैलेस (Gajner Palace) 

गजनेर झील के पास स्थित यह पैलेस बड़े शहरों के महंगे वेन्यू के मुकाबले बहुत किफायती है। जानकारी के अनुसार बीकानेर के राजा इसे शिकारगृह के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यहां से झील का शानदार नजारा दिखता है। इसके साथ ही यहां की ऐतिहासिक कला भी आपका मन मोह लेगी।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: टॉप सर्च में रहा ये छोटा सा देश, यहां जानें पूरा ट्रैवल गाइड