61 साल की महिला के सिर चढ़कर बोल रहा फैशन का जादू, 58 साल की उम्र में बनी मॉडल

महिलाओं के पास घर-परिवार में करने के लिए बहुत कुछ होता है। लेकिन, मुक्ता सिंह का मानना है कि इस बीच खुद पर ध्यान देना भी नहीं भूलना चाहिए।

सोशल मीडिया हो या समाज, बॉडी शेमिंग और तानों का सबसे ज़्यादा शिकार महिलाएं ही होती हैं। 'आंटी', 'बुढ़िया', 'इस उम्र में ये सब?', 'एक कोने में बैठो' जैसे कमेंट्स की तो भरमार रहती है। लेकिन, अगर कोई 61 साल की मुक्ता सिंह के पास ऐसे सवाल लेकर जाए, तो उसे शर्मिंदा होकर लौटना पड़ेगा। 

58 साल की उम्र में मुक्ता ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाया, ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन, आज मुक्ता मॉडलिंग की दुनिया में युवाओं को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। वे एक कलाकार और लेखिका भी हैं।

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर उन्हें कई भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। लेकिन, वो दौर बीत चुका है। मुक्ता कहती हैं कि अब ऐसे शब्दों से उन्हें हराया नहीं जा सकता। कई लोगों ने उनसे कहा कि 'उम्र हो गई है, अब ऐसी ख्वाहिशें और सपने पूरे नहीं होंगे', 'ये कपड़े आप पर जंचेंगे नहीं'। लेकिन, मुक्ता ने इन सबको पार कर लिया है। 

मुक्ता के पति एक फाइटर पाइलट थे। इसलिए उन्हें कई जगहों पर जाना पड़ा। इस बीच बच्चे भी हो गए। मुक्ता बताती हैं कि इन सबके बीच वे खुद को भूल गई थीं। बच्चों को तैयार करते समय उनके खुद के कपड़े, एक जींस या कुछ और, खराब हालत में होते थे। शीशा देखकर उन्हें खुद पर तरस आता था। 

महिलाओं के पास घर-परिवार में करने के लिए बहुत कुछ होता है। लेकिन, मुक्ता का मानना है कि इस बीच खुद पर ध्यान देना भी नहीं भूलना चाहिए। सफेद बाल मुक्ता की खासियत हैं। मध्यम आयु से ही उनके बाल सफेद होने लगे थे। शुरुआत में उन्होंने बालों को रंगा, लेकिन अब नहीं रंगती। 

लैक्मे फैशन वीक में भी मुक्ता ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। लेकिन, उनके सपने यहीं खत्म नहीं होते। मुक्ता का सपना है कि वे देश के बाहर भी अपनी पहचान बनाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड