पिया जी का मोह लेंगे मन! करवा चौथ में Sonarika Bhadoria से 5 ज्वेलरी कलेक्शन

Sonarika Bhadoria jewellery collection for Karwa Chauth:करवा चौथ 2024 पर सोनारिका भदौरिया के ज्वेलरी कलेक्शन से आइडिया लें। कुंदन चोकर सेट से लेकर गोल्डन झुमकी और पर्ल ज्वेलरी से अपने लुक को रॉयल बनाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क: टीवी की पार्वती यानी कि सोनारिका भदौरिया के ड्रेसिंग सेंस से लेकर ज्वेलरी कलेक्शन तक को खूब पसंद किया जाता है। इस करवा चौथ 2024 अगर अब तक आपने ज्वेलरी शॉपिंग नहीं की है तो आप सोनारिका भदौरिया के लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं।

1.कुंदन पर्ल चोकर सेट

Latest Videos

सोनारिका भदौरिया का पर्पल एंब्रॉयडरी सूट में डबल लेयर कुंदन सेट काफी हैवी लुक दे रहा है। अगर आप करवा चौथ में एंब्रॉयडरी या सिल्क साड़ी पहन रही है तो कुंदन और मोतियों से बने चोकर सेट पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स भी पहनें। ऐसे सेट आपको आसानी से मार्केट में₹800 तक की कीमत में मिल जाएंगे।

2. करवा चौथ में गोल्डन झुमकी-हार

सोने के हार और झुमकियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। अगर आपके पास डिजाइनर या फैंसी हार या झुमके नहीं है तो कोई बात नहीं। अपनी अलमारी में रखें गोल्डन हार को निकाल लीजिए और साड़ी के साथ मैच करें। सोनारिका ने जरी वर्क साड़ी के साथ गोल्डन हार पहना है जिसमें लाल रंग की मोतियों की लटकन दिख रही है। अगर आपके पास गोल्डन हार नहीं है तो आप गोल्ड प्लेटेड हार सेट खरीद सकती हैं। इसके साथ ही गोल्डन की हैवी चूड़ियां भी पहनें। कानों में बड़ी इयररिंग्स या झुमकी आपके रूप में चार चांद लगा देगी।

3. करवा चौथ के लिए स्टेटमेंट चांदबालियां

 

जरूरी नहीं है कि करवा चौथ के लिए आप हैवी हार या फिर चोकर खरीदें। इस करवा चौथ अपने स्टाइल को एलिगेंट लुक देने के लिए आप हैवी चांदबालियां पहन सकती हैं। स्टेटमेंट चंदबलियों के साथ आपको हार या चोकर पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। सोनारिका की तरह आप या तो गोल्डन चांदबाली पहनें या फिर अपनी साड़ी से मैचिंग खाती हुई सिल्वर ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं।

4. करवा चौथ में पर्ल चोकर जमेगा खूब 

गोल्डन बॉर्डर वाली सड़ियों से लगाकर सूट तक में पर्ल ज्वेलरी रॉयल लुक देती है। पर्ल ज्वेलरी ज्यादातर सभी ट्रेडीशनल आउटफिट्स में मैच खा जाती है। आपकी वार्डरोब में मोतियों से बना हार या चोकर सेट जरूर होना चाहिए। इस करवा चौथ सोनारिका भदौरिया का ज्वेलरी लुक आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

5.सिल्वर स्टेटमेंट ज्वेलरी

अगर आप सिल्वर एंब्रॉयडरी या फिर सीक्वेन वर्क वाली साड़ी पहन रही हैं तो करवा चौथ में आपके लिए सिल्वर स्टेटमेंट इयररिंग्स बेस्ट रहेंगी। आप चाहे तो उसके साथ मैचिंग नेकलेस पहन सकती हैं।

और पढ़ें: हीरे+गोल्ड सी चमक में दिखेंगी खूब रईस!Karwa Chauth में चुनें 8 नेकलेस

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड