गर्ल्स वार्डरोब में जरूरी 5 कुर्ती डिजाइन, जो नहीं होंगी आउट ऑफ फैशन

Published : Sep 08, 2025, 03:54 PM IST
Must Wardrobe Essentials 5 Kurti Designs For Every Girls

सार

अगर आप चाहें तो इन कुर्तियों को दुपट्टे, जंक ज्वेलरी और फुटवियर के साथ मिक्स एंड मैच करके नए-नए लुक क्रिएट कर सकती हैं। यही वजह है कि कुर्ती हर लड़की की अलमारी का सबसे अहम हिस्सा होती है।

आजकल कुर्ती (Kurti) एक ऐसा फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है जिसे हर लड़की अपनी अलमारी में जरूर शामिल करना चाहती है। ये हर मौके पर आपके लुक को स्मार्ट और स्टाइलिश बना देती है। चाहे आप कॉलेज जाने वाली स्टूडेंट हों, ऑफिस प्रोफेशनल हों या फिर किसी फेस्टिव सीजन में खास तैयार होना चाहती हों, कुर्ती हर सिचुएशन में आपके लिए परफेक्ट आउटफिट साबित होती है। यही वजह है कि कुर्ती आज के टाइम में हर लड़की की अलमारी का फैशन मस्ट-हैव (Fashion Must-Have) बन चुकी है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी वार्डरोब मिनिमल हो लेकिन उसमें स्टाइल का पूरा तड़का लगा रहे, तो आपको अपनी अलमारी में 5 खास तरह की कुर्तियां जरूर रखनी चाहिए। ये कुर्ती डिजाइन्स न सिर्फ हर मौके के लिए बेस्ट हैं, बल्कि आपके लुक को हमेशा ट्रेंडी और फैशनेबल भी बनाए रखते हैं।

अनारकली कुर्ती (Anarkali Kurti)

फेस्टिवल, शादी या खास मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट हैं। फ्लेयर्ड डिजाइन आपकी पर्सनैलिटी को ग्रेसफुल और एलीगेंट बनाती है। आप इसे लेगिंग्स, पलाजो या चूड़ीदार के साथ पहन सकती हैं।

और पढ़ें -  पुराने जींस का मेकओवर, 7 ट्रिक्स से बनाएं एकदम न्यू

स्ट्रेट-कट कुर्ती (Straight-Cut Kurti)

ऑफिस या कॉलेज के लिए परफेक्ट और हमेशा इन-फैशन में ये डिजाइन रहता है। सिंपल डिजाइन होने के बावजूद बेहद एलिगेंट दिखती है। इसे जीन्स, पैंट्स या पलाजो के साथ स्टाइल कर सकते हैं। 

A-Line कुर्ती डिजाइन (A-Line Kurti)

हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है और स्लिमिंग इफेक्ट देती है। कैजुअल आउटिंग और डेली वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इसे जीन्स और जूती के साथ पहनें तो लुक और भी ट्रेंडी लगेगा।

और पढ़ें - पुराने फोन कवर बिल्कुल ना फेकें, 4 हैक्स से घर पर बनाएं न्यू

फ्रंट-स्लिट कुर्ती (Front-Slit Kurti)

मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए ये कुर्ती जरूरी है। जीन्स या स्कर्ट के साथ पहनने पर वेस्टर्न-इंडियन फ्यूजन स्टाइल बनता है। पार्टी या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर के लिए बेस्ट चॉइस रहती हैं।

फ्लोर-लेंथ कुर्ती (Floor-Length Kurti)

यह कुर्ती स्टाइल आपको एकदम रॉयल और ग्रेसफुल लुक देती है। शादी, पार्टी या फेस्टिवल में इसे पहनकर आप बिना ज्यादा ऐक्सेसरीज के भी खूबसूरत लगेंगी। हाई हील्स के साथ इसका कॉम्बिनेशन और भी परफेक्ट दिखता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: ट्रेंडी ब्राइडल और साइड लहंगा डिजाइंस, कम बजट में ऐसे खरीदें
हैदराबाद की राजकुमारी सा दिखेगा नूर! चुनें अदिति राव से 6 हेयरस्टाइल