नए साल की नई सुबह,
खुशियों की सौगात लाए।
पुराने गम को भूल जाओ,
2026 हंसी बनकर आए।
हर दिन हो खास, हर पल में हो बात,
नई उम्मीदों से सजे हों जज्बात।
आपके जीवन में आए नई बहार,
मुबारक हो आपको नया साल 2026 यार।
सफलता चूमे आपके कदम,
खुशियां रहें हरदम।
नया साल 2026 लाए,
जीवन में खुशियों का संगम।
नई शुरुआत, नए अरमान,
नए साल में हो सब आसान।
हर मुश्किल आपसे दूर रहे,
2026 बने आपकी पहचान।
न कोई शिकवा, न कोई मलाल रहे,
2026 में बस खुशियों का जाल रहे।
जो चाहो वो मुकाम मिले आपको,
हर सपना आपका बेमिसाल रहे।
नया साल आया बनकर उजाला,
जीवन में खुशियों का रंग डाला।
हर ख्वाब हो आपका पूरा,
2026 बने आपका रखवाला।
जैसे चांद रोशन करता है रात को,
वैसे खुशियां रोशन करें आपकी हर बात को।
नया साल 2026 दे आपको इतना प्यार,
कि भूल जाओ बीते हर जज्बात को।
नए साल की हवा में उम्मीदों की खुशबू है,
हर चेहरे पर मुस्कान की जुस्तजू है।
आपके जीवन में खुशियां भर जाएं,
2026 की यही आरजू है।
Anita Tanvi