Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnaen 2026: खुशियां रोशन करे आपको... हैप्पी न्यू ईयर के शानदार मैसेज

Published : Jan 01, 2026, 09:08 AM IST

Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnaen 2026 In Hindi: नया साल 2026 नई उम्मीदों, नए सपनों और नई खुशियों के साथ दस्तक दे चुका है। इस खास मौके पर आप अपने अपनों को दिल से बधाई देने के लिए यहां से शेयर करें हैप्पी न्यू ईयर 2026 शायरी, विशेज, मैसेज, इमेज।

PREV
18
Happy New Year Shayari Hindi: नए साल की नई सुबह

नए साल की नई सुबह,

खुशियों की सौगात लाए।

पुराने गम को भूल जाओ,

2026 हंसी बनकर आए।

28
Happy New Year Shayari 2026: हर दिन हो खास, हर पल में हो बात

हर दिन हो खास, हर पल में हो बात,

नई उम्मीदों से सजे हों जज्बात।

आपके जीवन में आए नई बहार,

मुबारक हो आपको नया साल 2026 यार।

38
New Year 2026 Wishes in Hindi: जीवन में खुशियों का संगम

सफलता चूमे आपके कदम,

खुशियां रहें हरदम।

नया साल 2026 लाए,

जीवन में खुशियों का संगम।

48
Happy New Year 2026 Quotes: नई शुरुआत, नए अरमान

नई शुरुआत, नए अरमान,

नए साल में हो सब आसान।

हर मुश्किल आपसे दूर रहे,

2026 बने आपकी पहचान।

58
Best New Year Shayari 2026: 2026 में बस खुशियों का जाल रहे

न कोई शिकवा, न कोई मलाल रहे,

2026 में बस खुशियों का जाल रहे।

जो चाहो वो मुकाम मिले आपको,

हर सपना आपका बेमिसाल रहे।

68
Happy New Year 2026 Shayari Status: नया साल आया बनकर उजाला

नया साल आया बनकर उजाला,

जीवन में खुशियों का रंग डाला।

हर ख्वाब हो आपका पूरा,

2026 बने आपका रखवाला।

78
Happy New Year 2026 Messages: जैसे चांद रोशन करता है रात को

जैसे चांद रोशन करता है रात को,

वैसे खुशियां रोशन करें आपकी हर बात को।

नया साल 2026 दे आपको इतना प्यार,

कि भूल जाओ बीते हर जज्बात को।

88
New Year Wishes Shayari Hindi: नए साल की हवा में उम्मीदों की खुशबू है

नए साल की हवा में उम्मीदों की खुशबू है,

हर चेहरे पर मुस्कान की जुस्तजू है।

आपके जीवन में खुशियां भर जाएं,

2026 की यही आरजू है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories