रेड साड़ी को करें अपग्रेड, ट्राय करें 5 कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

Published : Sep 06, 2025, 12:38 PM IST
5 Blouse Designs Contrast Pairing Option with Red saree

सार

लाल साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती, लेकिन ब्लाउज का कंट्रास्ट कलर चुनकर आप इसमें नया स्टाइल और अट्रैक्शन ऐड कर सकती हैं। जब भी रेड साड़ी पहनें, इन कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइंस को जरूर ट्राय करें।

लाल साड़ी हमेशा वॉर्डरोब की सबसे क्लासिक और इमोशनल पीस मानी जाती है। चाहे शादी-ब्याह हो या कोई त्यौहार, रेड साड़ी पहनकर हर महिला का लुक तुरंत ग्लैमरस और रॉयल लगने लगता है। लेकिन कई बार बार-बार एक ही रंग के ब्लाउज के साथ इसे पहनने से लुक थोड़ा बोरिंग हो सकता है। ऐसे में सिर्फ ब्लाउज बदलकर ही आप अपनी रेड साड़ी को पूरी तरह अपग्रेड कर सकती हैं। कंट्रास्ट कलर ब्लाउज डिजाइंस न केवल रेड साड़ी में नया ट्विस्ट लाते हैं, बल्कि आपको भीड़ में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाते हैं। यहां देखें ऐसे 5 बेस्ट कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन, जो आपकी रेड साड़ी के साथ परफेक्ट मैच बन सकते हैं।

लेटेस्ट ग्रीन कंट्रास्ट ब्लाउज

लाल और हरा हमेशा से ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन रहा है। ग्रीन एम्ब्रॉयडरी या सिल्क ब्लाउज रेड साड़ी में ब्राइडल टच देता है। शादी या फेस्टिव मौकों पर यह कॉम्बो बेहद रिच और एथनिक लगता है।

और पढ़ें -  30+ गर्ल्स पहनें प्रिंटेड को-आर्ड सेट, लगेंगी मॉडर्न मैम साहब

ब्लैक ब्लाउज फैंसी डिजाइन

अगर आप मॉडर्न और ग्लैमरस स्टाइल चाहती हैं तो रेड साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज चुनें। खासकर सीक्विन, नेट या वेलवेट ब्लैक ब्लाउज आपकी रेड साड़ी को पार्टी लुक में बदल देगा।

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन कलर हर रेड साड़ी में शाही फील लाता है। सिल्क, ब्रोकेड या हैवी वर्क वाले गोल्डन ब्लाउज शादी या रिसेप्शन जैसे खास मौकों के लिए बेस्ट हैं। यह कॉम्बो तुरंत आपके लुक को रॉयल बना देता है।

और पढ़ें -  7 प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस, तुरंत सेव करें

नेवी ब्लू ब्लाउज

रेड और नेवी ब्लू का कॉम्बिनेशन बेहद रिच और डिफरेंट लगता है। प्लेन नेवी ब्लाउज या मिरर वर्क वाला ब्लाउज आपकी साड़ी में मॉडर्न टच देगा और यह डे-फंक्शन्स या कॉकटेल पार्टी में अच्छा लगेगा।

व्हाइट/ऑफ-व्हाइट ब्लाउज डिजाइन

रेड साड़ी के साथ व्हाइट या ऑफ-व्हाइट ब्लाउज पहनने से आपको सॉफ्ट और एलिगेंट लुक मिलेगा। खासकर अगर आप मिनिमल और सोबर स्टाइल चाहती हैं तो यह कॉम्बो आपके लिए बेस्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं