
Janhvi Kapoor pattu pavda look: पट्टू पवादाई टिशू सिल्क ड्रेस साउथ इंडियन गर्ल्स के बीच खूब पॉपुलर है। इस गणेश विसर्जन आप बप्पा की विदाई में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसा लुक दिखने में काफी फैंसी लगेगा और सूट या साड़ी की कमी नहीं महसूस होने देगा। आप आसानी से ऐसा आउटफिट खरीद कर खास पर्व या मौके को सेलिब्रेट कर सकती हैं। जानिए जाह्नवी कपूर के पट्टू पवादाई टिशू सिल्क ड्रेस के बारे में।
फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने जाह्नवी कपूर का गॉर्जियस एथनिक लुक सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने डस्टी रोज पिंक टिशू पट्टू पावड़ा वियर किया है। टिशू पट्टू पावड़ा में बारीक चांदी की जरदोजी वर्क इसे खास बना रहा है। साथ ही बिना तराशे या अनकट स्टोन से तैयार किए गए मिरर वर्क ब्लाउज को पेयर किया है।
जाह्नवी कपूर ने एथनिक आउटफिट को खास बनाने के लिए पिंक टिशू दुपट्टा पेयर किया है। उन्होंने विशेष रूप से तैयार किया गया धूल-भरा गुलाबी टिशू पट्टू पावड़ा, बारीक चांदी की ज़रदोज़ी के साथ पहना है, और इसके साथ उन्होंने बिना तराशे पत्थरों से बने हार जैसा ब्लाउज पहना है। स्कैलप बॉर्डर वाला हाथ से बुना गुलाबी टिशू दुपट्टा एक्ट्रेस के पहनावे को सबसे अलग और शाही लुक दे रहा है। आप गणेश विसर्जन के दौरान साड़ी, लहंगा को छोड़कर साउथ इंडियन स्टाइल को अपनाकर खास दिखें।
ब्लाउज, एंब्रॉयडरी स्कर्ट और खूबसूरत दुपट्टे के साथ मिलने वाला टिशू पट्टू पावड़ा आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। फैब्रिक के हिसाब से आउटफिट की रेंज बदल जाती है। आप आसानी से 2 से 3 हजार की रेंज में टिशू पट्टू पावड़ा खरीद सकती हैं। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप से अपना लुक पूरा करें।
और पढ़ें: कपड़ों नहीं 8 तरीकों से चूड़ियों की करें कंट्रास्ट मैचिंग, दिखेंगी परमसुंदरी!