सर्द हवाओं में भी खिलेंगे रंग-बिरंगे फूल, सितंबर में लगाएं ये 5 पौधे

Published : Sep 05, 2025, 07:53 PM IST
5 flowers to plant in September for winter garden

सार

Flowers to Plant in September: सर्दियों में तेज ठंड और शीत लहर के कारण फूलों का खिलना बंद हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ फूलों के नाम बताएंगे, जिन्हे आप सितंबर में लगाएं और दिसंबर-जनवरी में पाएं फूलों की बौछार।

Winter Garden Flowers to Plant in September: जब बारिश की बरसात खत्म होने लगती है और हल्की ठंडी हवाएं बहती हैं, तब बागवानी के शौकीनों के लिए यह समय बहुत खास हो जाता है। सितंबर का महीना ऐसा समय है जब आप अपने गार्डन को सर्दियों की खूबसूरती के लिए तैयार कर सकते हैं। इस मौसम में लगाए गए पौधे न सिर्फ ठंडी हवाओं का सामना करते हैं बल्कि दिसंबर और जनवरी तक आपके बगीचे को रंग-बिरंगे फूलों से सजा देते हैं। क्योंकि बाकी हर मौसम फूलने वाला गुड़हल, गुलाब, पारिजात, चांदनी और कनेर समेत कई फूल ठंडी हवा और शीतलहर के कारण खिलना बंद हो जाते हैं, तब कुछ ऐसे फूल हैं, जो सर्दियों में खिलते हैं और गार्डन, आंगन और गमले की सुंदरता बढ़ती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बगिया में सर्दियों में भी ताजगी, फूलों की सुंदरता और खुशबू बनी रहे, तो आपको कुछ खास मौसमी फूलों को सितंबर में लगाएं और दिसंबर जनवरी के कड़कती ठंड में पाएं रंग बिरंगे फूल।

पेटुनिया

पेटुनिया उन पौधों में से है जो गमलों, हैंगिंग बास्केट्स और बॉर्डर सजावट के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी खुशबूदार और चमकदार पंखुड़ियां सर्दियों की धूप में गार्डन को और भी सुंदर बना देती हैं।

इसे भी पढ़ें- ओवर वाटरिंग बनेगी प्लांट किलर, अपनाएं 4 स्मार्ट गार्डनिंग हैक्स

गेंदा

गेंदे का पौधा सर्दियों के बगीचे की सबसे खूबसूरत पहचान माना जाता है। इसे उगाना बहुत आसान है और यह हर तरह की मिट्टी में तेजी से बढ़ता है। पीले, नारंगी और हल्के लाल रंग के गेंदे के फूल न सिर्फ गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि पूजा-पाठ और सजावट में भी खूब काम आते हैं।

गुलदाउदी  

गुलदाउदी के फूल नवंबर से लेकर फरवरी तक बगीचे में अपनी सुंदरता बिखेरते हैं। इन फूलों की खासियत यह है कि यह कई रंगों और डिजाइनों में आते हैं। सितंबर में इनकी कटिंग या पौधे लगाकर आप सर्दियों में अपने घर और गार्डन को बहुत अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

कार्नेशन

कार्नेशन यानी गुलनार के फूल सर्दियों में लंबे समय तक खिलते हैं। इनकी देखभाल थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है, लेकिन जब यह फूल खिलते हैं तो हर किसी नजर इन्हीं पर ठहर जाती है। गुलाबी, लाल और सफेद रंग के ये फूल आपके गार्डन को बहुत खूबसूरत बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- मुफ्त में उगाएं सब्जियां+फल, होम गार्डनिंग के Genius Hacks

स्वीट पी

स्वीट पी पौधा अपनी खुशबू और खूबसूरत बेल जैसी बनावट के लिए जाना जाता है। यह पौधा गार्डन में ट्रेलिस या दीवार के सहारे लगाया जाए तो और भी ज्यादा सुंदर दिखता है। सितंबर में इसके बीज बोने से दिसंबर-जनवरी तक यह रंगीन और खुशबूदार फूलों से लद जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन