
Used Tissue Paper Crafts Idea: हम सभी की ये आदत होती है कि इस्तेमाल करने के बाद टिशू पेपर को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन्ही टिशू पेपर को आप इकट्ठा करके बच्चों के लिए मजेदार और क्रिएटिव DIY आर्ट बना सकते हैं। बच्चों को क्राफ्टिंग बहुत ज्यादा पसंद होती है और कम उम्र में वे बहुत कुछ करना और सीखना चाहते हैं, ऐसे में ये क्राफ्ट उनके लिए इंटरेस्टिंग भी होगा। इसके अलावा जिन बच्चों को फोन देखने की आदत है, ये क्राफ्ट उन्हें फोन से दूर करने में भी बहुत फायदेमंद हो सकती है। टिशू पेपर के ये क्राफ्ट न सिर्फ इको फ्रेंडली हैं, बल्कि फाइन मोटर स्किल्स और कलर सेंस को भी बच्चों के माइंड में डेवलप करते हैं।
घर की दीवारों को सुंदर बनाने और लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए आप इस तरह के वॉल डेकोर आइटम बनवा सकती हैं। टिशू पेपर को बारीक काट लें और फिर उसे तीन बाउल में रखें, एक में काला, एक में नीला और एक में सफेद रंग रखें। अब इसे गोंद की मदद से आंख के आकार में या फिर दिए गए चित्र की तरह कार्डबोर्ड में चिपकाएं। अब इसे अच्छे से सूखा लें और घर पर टांग लें, इसे देख कोई नहीं कहेगा कि ये किसी बच्चे ने टिशू पेपर से बनाया है।
इसे भी पढ़ें- पैसा वसूल Reuse Tricks, कीमती ब्लाउज से बनाएं 7 हैंडक्राफ्ट DIY
रंग बिरंगे टिशू पेपर को मोड़कर फेंकने के बजाए उसे अच्छे से मोड़कर इकट्ठा करें और जब इकट्ठा हो जाए फिर उसे गोल शेप में गुच्छा बनाकर काट लें। ऐसे ही बहुत सारे गुच्छा बनाएं और धागे से लटकाकर दीवार में टांग लें। ये त्योहारों में घर को सजाने के लिए बहुत बढ़िया चीज है।
इसे भी पढ़ें- Cushion Cover Reuse Idea: मैले पुराने कुशन कवर को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
जी हां बेकार टिशू से टेडी बियर भी बना सकते हैं। इसके लिए आप यूज किए हुए टिशू पेपर को इकट्ठा करके दो बड़ा-बड़ा गोल बना लें और बाकी पेपर से चित्र की तरह कान, हाथ और पांव भी बनाकर सभी को गोंद से चिपका लें। अब पेंट से मुंह आंख और नाक बनाएं आपको प्यारा सा टेडी तैयार है।
टिशू पेपर की मदद से आप फूल, ज्योमेट्रिकल शेप, एविल आई, या सिंपल को चित्र बनाकर वॉल हैंगिंग तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप कार्ड बोर्ड में कोई डिजाइन बनाएं और फिर उसमें कलरफुल टिशू पेपर चिपकाएं। अब इसके नीचे में डोरी से बने लटकन या लड़ी बनाकर चिपकाएं। आप रूम या हॉल में इसे टांगे और देखें कैसे बढ़ेगी घर की सुंदरता।