
Kitchen Garden Ideas: ऑर्गेनिक और ताजी सब्जियां खाना भला किसे पसंद नहीं होता। लेकिन बाजार में मिलने वाली सब्जियां न तो पूरी तरह फ्रेश होती हैं और न ही ऑर्गेनिक। इस समस्या का सबसे अच्छा हल है-किचन गार्डन। अगर आपके पास छत या चौड़ी बालकनी है, तो आप आसानी से अपने घर पर केमिकल-फ्री सब्जियां उगा सकते हैं। खुद का किचन गार्डन बनाकर आप कई तरह की सब्जियां यहां तक की फल भी उगा सकते हैं। अगर आपकी सोच भी ऐसी ही है, तो हम आपके किचन गार्डन बनाने में मदद करेंगे। यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि किचन गार्डन कैसे तैयार करें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका हर डाउट क्लियर हो जाएगा और आप भी अपना खुद का किचन गार्डन बना पाएंगे।
आप ऐसी जगह पर किचन गार्डन बनाएं, जहां पर रोज 5-6 घंटे धूप आती हो। अगर कम धूप वाली जगह है, तो भी टेंशन ना लें। ऐसी जगह पर आप पत्तेदार सब्जियों के लिए गार्डन बना सकते हैं। अगर बहुत तेज हवा चलती है, तो रेलिंग में नेट लगाएं। ताकि प्लांट को कोई नुकसान ना पहुंचे।
अगर आप किचन गार्डन बनाने जा रहे हैं, तो बेल वाली सब्जियों (लौकी, तुरई, करेला) के लिए 15-18 इंच या इससे बड़ा भी कंटेनर लें और ट्रेलिस लगाएं। हर्ब्स के लिए आप 8-10 इंच का कंटेनर चुन सकते हैं। भिंडी, बैगन जैसी सब्जियों के लिए आप 12 इंच का गमला रखें। ये सुनिश्चित करें कि कंटेनर, ग्रो बैग या फिर गमला में ड्रेनेज हो जरूर हो।
मिट्टी बनाने के लिए आपको 40 प्रतिशत गार्डन मिट्टी, 40 प्रतिशत कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट और 20 प्रतिशत कोकोपीट या रेत लें। सभी को अच्छी तरह मिला लें। गमले में भरने और पौधे लगाने के बाद आप इसके ऊपर घार, नारियल रेशा डालें, ताकि मिट्टी में नमी बनी रहें और खरपतवार कम हो।
आप किचन गार्डन में सबसे पहले मेथी, धनिया, पालक, पुदीना, हरा प्याज, मिर्च, चेरी टमाटर से करें। इसके बाद आप बेल वाले पौधे लगाएं। बीज विश्वसनीय ब्रांड से ही लें। स्थानीय नर्सरी से सीजन के मुताबिक बीज लें।
कंटेनर में बीज को उसकी मोटाई के 2–3 गुना गहराई पर बोएं। बारीक बीजों को लगभग आधा इंच गहराई पर छिड़कें, फिर ऊपर से मिट्टी डालकर हल्के हाथों से दबा दें। टमाटर, मिर्च और बैंगन के पौधे नर्सरी ट्रे में तैयार करें, और जब उनमें 3–4 सच्चे पत्ते आ जाएं, तब उन्हें बड़े कंटेनर में रोप दें। रोपाई के बाद हल्का पानी और 2 दिन हल्की छाया दें।
सुबह-सुबह प्लांट में पानी दें। गर्मियों में शाम के वक्त प्लांट पर हल्का स्प्रिंकल कर सकते हैं। पानी रोज देने की जगह चेक करके डालें। अगर ऊपर से 2-3 सेमी मिट्टी सूखी लगे तो पानी दें। तश्तरी/ट्रे में पानी जमा न रहने दें। इससे जड़ सड़ सकती है।
गर्मी (Mar–Jun): 30–40% शेड-नेट, दोपहर की धूप से रक्षा; मिट्टी ढकी रखें।
बरसात (Jul–Sep): फंगल से बचाव—घना रोपण न करें, हवादार रखें।
सर्दी (Oct–Feb): अधिकतर पत्तेदार व जड़ वाली सब्जियां शानदार चलती है।
हर 15 दिन पर एक मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट प्लांट में डालें। कम्पोस्ट-टी/गुड़ + छाछ का घोल (बहुत हल्का) महीने में 1 बार दे सकते हैं। इसके अलावा आप सब्जियों के छिलके से तैयार पानी को भी प्लांट में डाल सकते हैं।
अगर प्लांट पर कीड़े लग रहे हैं, तो नीम तेल स्प्रे करें। 5ml नीम तेल + 1 लीटर पानी + 2–3 बूंदें लिक्विड साबुन मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। प्लांट पर छिड़काव करें। आप हफ्ते में एक बार भी इसे कर सकते हैं। शाम के वक्त स्प्रे करना बेहतर होता है।
इसके अलावा आप एफिड या मिलीबग के लिए लहसुन-मिर्च-अदरक का काढ़ा बनाकर स्प्रे कर सकते हैं।
वर्टिकल रैक, रेलिंग प्लांटर, हैंगिंग बास्केट, दीवार पर जाली यूज कर सकते हैं। माइक्रोग्रीन्स (मेथी, मूंग, चना, सरसो, पालक) लगा सकते हैं। 7–10 दिन में पहली फसल तैयार हो जाती है।
और पढ़ें: Balcony Garden Hacks: बार-बार मर रहे पौधे? मिट्टी में डालें ये 5 जादुई चीजें
गर्मी (मार्च–जून): भिंडी, बैंगन, करेला, लौकी, तुरई, टिंडा लगा सकते हैं।
बरसात (जुलाई–सितंबर): लौकी-तुरई-करेला, भिंडी, मिर्च लगा सकते हैं।
सर्दी (अक्टूबर–फरवरी): पालक, मेथी, धनिया, सरसों, मटर, मूली, गाजर, चुकंदर, सलाद पत्ता, ब्रोकली/फूलगोभी किचन गार्ड में लगा सकते हैं।
किचन गार्डन बनाने के बाद ये गलतियां ना करें
बीज या कलम को बहुत ज्यादा गहरा ना बोएं। ज्यादा पानी ना दें। बिना ड्रेनेज के कंटेनर यूज ना करें। एक साथ बहुत सारे बीज ना बोएं। अगर धूप नहीं आती हो, तो फिर पत्तेदार सब्जियां ही लगाएं।
इसे भी पढ़ें: Best Way To Store Potatoes: सालभर आलू रहेंगे ताजे, बस इस्तेमाल करें ये एक किचन इंग्रेडिएंट