
Embroidery Suits Designs:हरतालिका तीज का त्योहार सुहागन के लिए सजने-संवरने का खास मौका होता है। महिलाएं इस दिन पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। अगर आप इस बार तीज पर अलग और रॉयल लुक चाहती हैं, तो हैवी वर्क सूट बेहतरीन ऑप्शन हैं। खासकर लाल, ग्रीन, पर्पल और पिंक कलर के सूट, जो फेस्टिवल की रौनक को और बढ़ा देते हैं। इस बार हरतालिका तीज 26 अगस्त को मनाया जाएगा, इस मौके के लिए आपको यहां पर हम कुछ शानदार डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप सबसे अलग और स्टाइलिश लगेंगी।
रेड कलर हमेशा से ही शुभ और फेस्टिवल फेवरेट रहा है। सुहागन महिलाएं तीज पर रेड कलर सूट ट्राई कर सकती हैं।सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक में जरी और गोटा-पट्टी वर्क वाला सूट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन बॉर्डर वाला दुपट्टा और हैवी झुमके पहनकर लुक को कंप्लीट करें। यह डिजाइन न सिर्फ पारंपरिक लगेगा बल्कि रॉयल फील भी देगा।
अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स चाहती हैं, तो पर्पल सूट इस बार हरतालिका तीज पर ट्राई कर सकती हैं।पर्पल कलर के सूट पर सिल्वर सीक्वेंस वर्क काफी शानदार लगता है। आप इस तरह के सूट पहनकर भीड़ से अलग दिखेंगी।
इसे भी पढ़ें: Black Kurti Styling Ideas: ब्लैक कुर्ती के साथ जोड़े यें 6 स्टाइल, हुस्न देख लोग बोलेंगे माशाअल्लाह
पिंक कलर का सूट यंग वुमन पर बहुत ही खूबसूरत लगता है। जरी,गोट्टापट्टी, थ्रेड एंब्रॉयडरी और सीक्विन वर्क से सजे ये 3 आउटफिट को आप हरतालिका तीज पर पहन सकती हैं। इसके अलावा आप वेडिंग पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं। हर डिजाइन में पारंपरिक कारीगरी और मॉडर्न टच का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।
ग्रीन कलर हरतालिका तीज की थीम से मेल खाता है। आप ग्रीन सिल्क या ब्रोकैड फैब्रिक में हैवी थ्रेड सीक्विन और मिरर वर्क वाला सूट पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट पिंक या गोल्डन दुपट्टा बेहद अट्रैक्टिव लगेगा। हाई बन हेयरस्टाइल और माथापट्टी पहनकर आप ट्रेडिशनल क्वीन जैसा लुक पा सकती हैं। आप ये सारे सूट डिजाइंस अपने पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी करा सकती हैं। पेंसिल पैंट, प्लाजो पैंट या शरारा के साथ लॉन्ग या शॉर्ट सूट स्टाइल कर सकती हैं। रेडीमेड मार्केट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: Radha Krishna Mangalsutra Designs: यूनिक राधा-कृष्ण मंगलसूत्र डिजाइंस, सिर्फ 5 ग्राम गोल्ड में बनवाएं