Black kurti Styling Tips: ब्लैक कुर्ती हर लड़की के वार्डरोब की शोभा बढ़ाती है। यह एक ऐसा रंग है, जिसे आप कई रंगों के साथ मिलाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आइए जानते हैं, ब्लैक कुर्ती को आप किन-किन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।
Black kurti fashion Tips: ब्लैक कुर्ती गर्ल्स के वार्डरोब का सबसे वर्सटाइल और स्टाइलिश हिस्सा है। इसका न्यूट्रल रंग और एवरग्रीन लुक इसे कैजुअल आउटिंग से लेकर फेस्टिव गैदरिंग तक आसानी से पहनने लायक बनाता है। सही स्टाइलिंग के साथ, आप एक ही ब्लैक कुर्ती को कई अलग-अलग तरीकों से पहन सकते हैं, वो भी बिना नया कपड़ा खरीदे। यहां हम आपको 6 क्रिएटिव तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपकी ब्लैक कुर्ती हर बार नई लगेगी।
व्हाइट लेगिंग्स के साथ क्लासिक लुक
ब्लैक कुर्ती को सफेद लेगिंग्स के साथ पहनें और पारंपरिक, एलिगेंट लुक पाएं। सिल्वर झुमके, चूड़ियां और सफेद दुपट्टा पहनकर लुक को पूरा करें। यह कॉम्बिनेशन दिन के फंक्शन, मंदिर दर्शन या फैमिली गैदरिंग के लिए परफेक्ट है।
स्कर्ट के साथ फेस्टिव ग्लैम ब्लैक कुर्ती में पाएं
अपनी ब्लैक कुर्ती को कलरफुल लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर करके फेस्टिव लुक दें। रेड, व्हाइट, गोल्डन या प्रिंटेड स्कर्ट इसमें चार चांद लगा सकती है। स्टेटमेंट ईयररिंग्स, बोल्ड बिंदी और एम्ब्रॉइडरी वाली जुत्ती के साथ यह लुक शादी या कल्चरल इवेंट्स के लिए बेस्ट है।
और पढ़ें: Hina Khan Sarees: पड़ोस की आंटी पूछेंगी कहां से लिया, हरतालिका तीज पर पहनें हिना खान सी 9 साड़ी
प्लाजो पैंट्स के साथ चिक लुक ब्लैक कुर्ती में पाएं
ब्लैक कुर्ती, फ्लोई प्लाजो पैंट्स के साथ बेहद स्टाइलिश लगती है, खासकर मस्टर्ड, बेज या मैरून जैसे कॉन्ट्रास्ट कलर में। मैचिंग दुपट्टा या श्रग के साथ इंडो-वेस्टर्न स्टाइल पाएं। यह ऑफिस के कैजुअल दिन या ब्रंच आउटिंग के लिए बढ़िया है।
जींस के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक पाएं ब्लैक कुर्ती में
मॉडर्न टच के लिए ब्लैक कुर्ती को स्किनी जींस या डिस्ट्रेस्ड डेनिम के साथ पहनें। कमर पर बेल्ट लगाकर शेप दें और स्नीकर्स या ब्लॉक हील्स के साथ पूरा लुक पाएं। एक स्लिंग बैग के साथ यह दिनभर के कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा चिकनकारी ब्लैक शॉर्ट कुर्ती को वीडियो में दिख रही लड़की की तरह स्टाइटल कर सकती हैं।
जैकेट या श्रग के साथ लेयर्ड लुक ब्लैक कुर्ती में पाएं
ब्लैक कुर्ती लेयरिंग के लिए बेहतरीन बेस है। इसे प्रिंटेड श्रग, लॉन्ग जैकेट या डेनिम जैकेट के साथ पहनें और स्टाइलिश फ्यूजन लुक पाएं। सर्दियों में यह स्टाइल और भी अच्छा लगता है। इसके साथ बूट्स या क्लोज-टो फ्लैट्स पहनें।
सिगरेट पैंट्स के साथ ऑफिस लुक में दिखें शानदार
ब्लैक कुर्ती को न्यूट्रल या पेस्टल कलर की टेलर्ड सिगरेट पैंट्स के साथ पहनें। स्लिक वॉच, सिंपल स्टड्स और लो हील्स के साथ एक पॉलिश्ड और प्रोफेशनल लुक पाएं। यह स्टाइल कंफर्टेबल होने के साथ-साथ एलिगेंट भी है।
इसे भी पढ़ें: Gopi Dress Designs for Janmashtami: जन्माष्टमी पर बन रही हैं राधा, तो ट्राई करें गोपी ड्रेस के ये 4 फैंसी डिजाइन
