New year Eve 2023: नए साल पर मचाना चाहते हैं धमाल तो इन 7 जगह को करें एक्सप्लोर

7 places to celebrate new year: क्या आप भी अपना नया साल मेमोरेबल बनाना चाहते हैं और इस बार कहीं बाहर घूम कर आना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं 7 ऐसी जगह जहां पर आप अपना न्यू ईयर प्लान कर सकते हैं...

 

Deepali Virk | Published : Dec 8, 2023 4:33 AM IST / Updated: Dec 08 2023, 11:46 AM IST
17
गोवा

गोवा अपने समुद्र तटों और बेहतरीन नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है। खासकर न्यू ईयर ईव पर यहां समुद्र के किनारे बहुत शानदार पार्टीज और आतिशबाजी होती है। बागा बीच और अंजुना बीच जैसे फेमस स्पॉट्स पर नए साल का माहौल देखने लायक होता है।

27
शिमला

अगर आप नए साल की शाम पहाड़ों के बीच मनाना चाहते हैं, तो शिमला से बेहतर और क्या हो सकता है। यहां बर्फ से ढके हुए पहाड़ के अलावा मॉल रोड की जगमगाती शाम में आप मेमोरेबल न्यू ईयर सेलीब्रेट कर सकते हैं।

37
देहरादून

अगर आप पहाड़ों के बीच नाइटलाइफ एंजॉय करना चाहते हैं, तो देहरादून भी एक बेहतरीन ऑप्शन न्यू ईयर के लिए हो सकता है। यहां पर ठंडी-ठंडी शाम के बीच होटल रेस्टोरेंट में बेहतरीन न्यू ईयर पार्टी होती है।

47
ऋषिकेश

अगर आप शांति और अध्यात्म के बीच अपना नया साल मनाना चाहते हैं, तो पवित्र गंगा नदी के किनारे बसे ऋषिकेश की ओर चलें। यहां का शांत वातावरण और आध्यात्मिक माहौल नए साल के लिए बेस्ट है।

57
कोलकाता

नए साल के जश्न के दौरान कोलकाता का माहौल भी जीवंत हो उठता है। पार्क स्ट्रीट पर मौज मस्ती हो, रेस्टोरेंट, बार और क्लब में रोमांचक और मजेदार कार्यक्रम हो या शहर के फेमस पार्क स्ट्रीट पर जगमगाती हुई शाम।

67
कोच्चि

केरल का कोच्चि सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता के अनूठे संयोग के लिए जाना जाता है। शांत बैकवॉटर का आनंद यहां आप ले सकते हैं और साउथ इंडियन खाने का लुक उठा सकते हैं। यहां नए साल की शाम को कार्निवाल का आयोजन भी होता है।

77
चंडीगढ़

अगर आप सेलिब्रिटी स्टाइल न्यू ईयर इस सेलिब्रेट करना चाहते हैं और डांस-म्यूजिक एंजॉय करना चाहते हैं, तो चंडीगढ़ से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती है।

और पढ़ें- क्रिसमस पर बनाएं 7 तरह के डिश और ड्रिंक्स, अभी से करें तैयारी शुरू

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos