Jyotiraditya Scindia की बेटी अनन्या है बेहद हसीन, जानें पॉलिटिक्स से हैं जुड़ी या कहीं और करती हैं काम

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक बेटी हैं जिनका नाम अनन्या राजे सिंधिया है। 12 साल की अनन्या अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

Nitu Kumari | Published : Dec 3, 2023 3:09 PM
16

मध्यप्रदेश में पहले कांग्रेस और अब बीजेपी का झंडा बुलंद करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का विवाह विवाह गुजरात के बडौदा, गायकवाड़ मराठा राजघराने से संबंध रखने वाली प्रियदर्शनी राजे से हुआ था। वो इतनी खूबसूरत है कि उनका नाम दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल हो चुका हैं।

26

मध्यप्रदेश में पहले कांग्रेस और अब बीजेपी का झंडा बुलंद करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का विवाह विवाह गुजरात के बडौदा, गायकवाड़ मराठा राजघराने से संबंध रखने वाली प्रियदर्शनी राजे से हुआ था। वो इतनी खूबसूरत है कि उनका नाम दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल हो चुका हैं।

36

प्रियदर्शनी राजे की तरह उनकी बेटी अनन्या राजे सिंधिया भी बेहद खूबसूरत हैं। सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह से उनकी ज्यादा तस्वीरें नहीं है। लेकिन जितनी सामने आइए हैं उसे देखकर आप कहेंगे कि वाकई उनके चेहरे पर मां की तरह नूर हैं।

46

एडवेंचर स्पोर्ट्स और हॉर्स राइडिंग में शौक रखने वाली अनन्या अपनी मां प्रियदर्शनी राजे के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं। वो अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी बेहद करीब हैं।

56

अनन्या दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में स्कूलिंग की हैं। वहीं Rhode Island School of Design से बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स की डिग्री हासिल की।

66

अनन्या ने अपने करियर की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट में इंटर्न के रूप में किया। वहीं वर्तमान में एप्पल में एक डिजाइन इंटर्न के रूप में काम करती हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की लाडली अभी पॉलिटिक्स से दूर हैं।

और पढ़ें:

40+ लगेंगी सदाबहार! क्योंकि हर सीजन में चलेंगी Diya Kumari की 7 साड़ी

पहली बीवी से नहीं होता बेटा!राजस्थान के इस गांव मर्द करते हैं 2 शादी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos