राजस्थान के रामदेव-की-बस्ती गांव में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। यहां एक पुरुष दो बार शादी करते हैं। हिंदू मैरेज एक्ट को यहां लोग नहीं फॉलो करते हैं।
रामदेव-की-बस्ती में 600 फैमिली रहते हैं। यह परंपरा यहां आज भी कायम है। जहां हर आदमी एक विवाह की प्रथा को खारिज करते दो शादियां करता है।
इस प्रथा के पीछे का कारण उत्तराधिकारी की चाहत है। गांव वालों की धारणा है कि पहली पत्नी बेटे को जन्म देने में असमर्थ होती हैं। वो अक्सर बेटी को जन्म देती हैं।
इस लिए वंश बढ़ाने के नाम पर वो दूसरी शादी करते हैं। इससे इस समुदाय में बेटियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
हालांकि शिक्षित युवा इस परंपरा की वैधता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर करने लगगे हैं। लेकिन आज भी कुछ ग्रामीण इस परंपरा को निभाते हैं।
हिंदू मैरेज एक्ट में बहुविवाह और बहुपति प्रथा पर प्रतिबंध लगाया गया है। एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करना अपराध माना गया है। दूसरी शादी की मान्यता नहीं दी जाती है।