पहली बीवी से नहीं होता बेटा!राजस्थान के इस गांव मर्द करते हैं 2 शादी
Hindi

पहली बीवी से नहीं होता बेटा!राजस्थान के इस गांव मर्द करते हैं 2 शादी

दो शादी की परंपरा
Hindi

दो शादी की परंपरा

राजस्थान के रामदेव-की-बस्ती गांव में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। यहां एक पुरुष दो बार शादी करते हैं। हिंदू मैरेज एक्ट को यहां लोग नहीं फॉलो करते हैं।

Image credits: @Viral
हर आदमी की दो पत्नियां
Hindi

हर आदमी की दो पत्नियां

रामदेव-की-बस्ती में 600 फैमिली रहते हैं। यह परंपरा यहां आज भी कायम है। जहां हर आदमी एक विवाह की प्रथा को खारिज करते दो शादियां करता है।

Image credits: social media
प्रथा के पीछे ये है कारण
Hindi

प्रथा के पीछे ये है कारण

इस प्रथा के पीछे का कारण उत्तराधिकारी की चाहत है। गांव वालों की धारणा है कि पहली पत्नी बेटे को जन्म देने में असमर्थ होती हैं। वो अक्सर बेटी को जन्म देती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बेटे के लिए करते हैं दूसरी शादी

इस लिए वंश बढ़ाने के नाम पर वो दूसरी शादी करते हैं। इससे इस समुदाय में बेटियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

Image credits: @Viral
Hindi

कई पुरुषों ने की दूसरी शादी

हालांकि शिक्षित युवा इस परंपरा की वैधता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर करने लगगे हैं। लेकिन आज भी कुछ ग्रामीण इस परंपरा को निभाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

हिंदू मैरेज एक्ट क्या कहता है

हिंदू मैरेज एक्ट में बहुविवाह और बहुपति प्रथा पर प्रतिबंध लगाया गया है। एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करना अपराध माना गया है। दूसरी शादी की मान्यता नहीं दी जाती है।

Image credits: Wikipedia

मुंबई का दर्द बयां करती हैं 10 तस्वीरें, देखें 26/11 हमले की दास्तां

चुनावी एफिडेविट में खुलासा, पूर्व सीएम वसुंधरा भी करोड़पति, यहां देखें

यहां 18 साल से हो रही है Same Sex Marriage, जानें सपोर्ट में और कौन?

गाजा पट्टी का दाना-पानी बंद, चौतरफा घेरकर हमला कर रहा इजराइल