Hindi

चुनावी एफिडेविट में खुलासा, पूर्व सीएम वसुंधरा भी करोड़पति, यहां देखें

Hindi

साढ़े पांच करोड़ की मालकिन हैं वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया 5.50 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

Image credits: social media
Hindi

2018 में वसुंधरा के नाम पर थी 4.54 करोड़ की संपत्ति

2018 के चुनाव में उन्होंने कुल 4.54 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई थी। 

Image credits: social media
Hindi

10 साल में एक करोड़ रुपये बढ़ी वसुंधरा राजे की संपत्ति

2013 में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पास 4.04 करोड़ की संपत्ति थी। यानी कि 10 साल में उनकी संपत्ति में करीब एक करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 

Image credits: socail media
Hindi

पूर्व सीएम के पास 55 लाख के शेयर भी

वसुंधरा राजे के नाम पर 55.12 लाख रुपये के तीन कंपनियों और फंड्स में शेयर हैं। इसके अलावा 24.58 लाख रुपये की राशि पांच म्युचुअल फंड्स में जमा हैं।  

Image credits: socail media
Hindi

वसुंधरा के पास 18 किलो से अधिक के तो जेवर

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास 3,179 ग्राम सोने के जेवर हैं। इनकी कीमत 1.92 करोड़ रुपये है। जबकि करीब 15 किलो ग्राम के चांदी के गहने हैं जो 11.19 लाख रुपये के हैं।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर में वसुंधरा का 50 लाख का घर

भाजपा नेता वसुंधरा राजे के नाम पर जयपुर में एक आवासीय भवन है। 3530 वर्ग फुट में बने इस घर की मौजूदा कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।

Image credits: social media
Hindi

वसुंधरा के बैंक अकाउंट में बस एक लाख

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करोड़ों की संपत्ति है लेकिन बैंक अकाउंट में कैश के नाम पर 1,04,639 रुपये ही हैं।

Image credits: socail media

यहां 18 साल से हो रही है Same Sex Marriage, जानें सपोर्ट में और कौन?

गाजा पट्टी का दाना-पानी बंद, चौतरफा घेरकर हमला कर रहा इजराइल

PHOTOS : इजराइल से पंगा पड़ा भारी, खून के आंसू रोने पर मजबूर हुआ हमास

इजराइल ही नहीं इन देशों में भी बसते हैं यहूदी, जानें कहां कितनी आबादी