आप नए साल में फैमिली और दोस्तों के लिए खुशबूदार अरोमा कैंडिल्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। आपको 500 से हजार रु के अंगर अरोमा कैंडिल्स मिल जाएंगी। इन कैंडिल में आपको गुलाब, चमेली, लैवेंडर या फिर फलों जैसे कि नींबू, संतरा, जड़ी-बूटियों में यूकेलिप्टस, पुदीना और कुछ अन्य सुगंधों में वेनिला, चंदन, दालचीनी, कस्तूरी आदि की महक मिल जाएगी। साल भर आपके दोस्त या फैमिली महक की तारीफ करेंगे।