अनंत चतुर्दशी पर लुक में लगाएं चार-चांद, पहनें नीता अंबानी सी 4 कांजीवरम साड़ी

Published : Sep 04, 2025, 04:21 PM IST
Nita Ambani Kanjivaram Saree Designs

सार

Nita Ambani Kanjivaram Saree Designs: फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो इस बार कांजीवरम साड़ी ट्राई करें। नीता अंबानी की 4 कांजीवरम साड़ी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Kanjivaram Saree Designs: नीता अंबानी बिजनेसवुमन, सोशल वर्कर के साथ-साथ फैशनिस्टा हैं। उनके ड्रेसिंग में फैशन और परंपरा का संगम देखने को मिलता है। उनकी साड़ियों का चयन हमेशा चर्चा का विषय रहा है, खासकर कांजीवरम साड़ी। जब वो कांजीवरम साड़ी पहनकर निकलती हैं, तो उनका पूरा लुक बेहद अद्वितीय लगता है। आइए दिखाते हैं, उनके 4 खूबसूरत कांजीवरम साड़ी लुक्स, जिसे आप इस अनंत चतुर्दशी को ट्राई कर सकती हैं।

गोल्ड टिशू कांजीवरम साड़ी

नीता अंबानी गोल्डन शेड की कांजीवरम साड़ी में बेहद रॉयल और एलिगेंट नजर आ रही हैं। साड़ी का हल्का गोल्डन-ब्रोकेड डिजाइन पारंपरिक शिल्पकला को खूबसूरती से उभारता है, जबकि साड़ी के बॉर्डर और पल्लू का गोल्डन शाइन इसे भव्य लुक देता है। उन्होंने इसे हैवी ग्रीन नेकलेस और मैचिंग ब्रासलेट्स के साथ कंप्लीट किया है। मुकेश अंबानी की पत्नी की कांजीवरम साड़ी वैसे तो लाखों में होती हैं, लेकिन इसकी डुप्लीकेट कॉपी आपको कम दाम में मिल जाएगी।

स्ट्रिप लाइन कांजीवरम साड़ी विद लेस बॉर्डर

नीता अंबानी की यह स्ट्रिप लाइन कांजीवरम साड़ी बेहद खूबसूरत है। प्योर सिल्क साड़ी में गोल्डन जारी का वर्क है। इसके साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 20 हजार के अंदर मिल जाएगी। कम दाम में भी आपको सेम पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी, लेकिन क्वालिटी से समझौता करना होगा।

सिल्वर टिशू सिल्क कांजीवरम साड़ी

नीता अंबानी सिल्वर कलर की टिशू सिल्क कांजीवरम साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर बारीक और खूबसूरत वर्क किया गया है, और इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना है। आप भी फेस्टिव सीजन में इस तरह की साड़ी ट्राई करके रॉयल लुक पा सकती हैं।

और पढ़ें: Navratri-Dussehra Special 9 Suit: 9 टाइप सूट डिजाइंस, टेलर से नवरात्रि पूजा के लिए सिलवाएं

नीता अंबानी लाल कलर की साड़ी में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी का बॉर्डर गोल्डन रखा गया है। इसके साथ ही पूरी साड़ी पर गोल्डन बर्ड बनाया गया है। साड़ी पर मंत्र भी लिखा गया है। वैसे तो नीता की इस साड़ी की कीमत लाखों में है। लेकिन ऑनलाइन सेम पैर्टन की साड़ी मिल रही है, जो आपके बजट में आ जाएगी। मुकेश अंबानी की पत्नी ने इस साड़ी को उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी और हैवी नेकलेस के साथ मैच किया, जिससे उनका लुक बेहद रॉयल और स्टाइलिश नजर आया।

इसे भी पढ़ें: 76% OFF में खरीदें 3 फैंसी हैंडबैग डिजाइन, टीचर्स डे लुक के होंगे खूब चर्चे!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ