पटोला साड़ी में छाईं Nita Ambani, कीमत इतनी की खरीदने में जेब हो जाएगी ढीली

Nita Ambani Saree Cost: नीता अंबानी ने हाल ही में पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूससूरत लग रही थीं। उनका ये लुक देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। जानें इस साड़ी की कीमत।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने पीएम मोदी और जो बिडेन के साथ व्हाइट हाउस में यूएस स्टेट डिनर में हिस्सा लिया। नीता अंबानी जो हमेशा अपने लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं यहां भी पीछे नहीं रहीं। नीता अंबानी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन के दौरान पारंपरिक भारतीय साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूससूरत लग रही थीं। उनका ये लुक देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। नीता अंबानी ने अपना लुक बहुत ही सिंपल रखा था और इस साड़ी के साथ वो डायमंड ज्वैलरी कैरी किए नजर आईं।

डबल पटोला साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं नीता अंबानी

Latest Videos

नीता अंबानी ने वाइट हाउस के लिए शानदार गुलाबी रंग की पारंपरिक गुजराती डबल इक्कत पटोला साड़ी चुनी थी। छह-गज की इस साड़ी में पल्लू पर हाथ से कढ़ाई की गई थीं, जिसमें हेमलाइन पर लटकन की डिटेलिंग थी। अपने बालों को इस लुक के लिए नीता ने हल्का कर्ल स्टाइल में रखते हुए, चेहरे पर बहुत ही नैचुरल मेकअप चुना था। साथ ही उन्होंने बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा किया था। बात अगर ज्वैलरी की करें तो नीता ने डायमंड नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को मिनिमम और एलिगेंट बनाए रखा था।

इतनी है नीता अंबानी की साड़ी की कीमत

नीता अंबानी के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी ये डबल इक्कत पटोला साड़ी निर्मल साल्वी द्वारा डिजाइन की गई थी। हैरानी की बात यह है कि इस साड़ी की कीमत 1,40,000 रुपये है। जो कि अंबानी परिवार के एक्सपेंसिव फैशन चॉइस को दर्शाती है। 

23 जून, 2023 को नीता अंबानी ने अपने पति मुकेश अंबानी के साथ व्हाइट हाउस में यूएस स्टेट डिनर किया। इस इवेंट के लिए उन्होंने सुनहरे धागों से सजी रेशम की साड़ी चुनी थी। साड़ी को रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा शाखा, रिलायंस रिटेल के स्वदेश द्वारा हस्तनिर्मित किया गया था। नीता ने इस खूबसूरत लुक के साथ भी भारतीय विरासत को रिप्रिजेंट किया था। अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता ने लेयर्ड मोतियों का हार, हीरे जड़ित चूड़ियां और स्टड ईयररिंग्स पहने थे। उनका मेकअप हल्का था, जो उनकी प्राकृतिक सुंदरता दिखा रहा था। 

और पढ़ें- हाय राम! Kiara Advani की छोटी सी स्कर्ट का दाम जानकर फूल जाएंगी आपकी भी सांसें

Solo Trip तो बनती है यार! इंडिया में आपके लिए ये हैं 5 Budget Friendly Places

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे