
Nita Ambani Saree: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज द बा**र्ड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग बीते दिन रखी गई। जहां अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की। लेकिन, फैशन में नीता अंबानी के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइन फेल हो गईं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की टिश्यू सिल्क साड़ी संग लेस वर्क ब्लाउज कैरी किया। वैसे तो ये साड़ी लाखों की होगी लेकिन आप 1000-1100 रुपए के अंदर मिलती-जुलती ड्यूप डिजाइन देख सकती हैं, जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
नीता अंबानी की साड़ी की तरह आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए ऐसी फैंसी टिश्यू साड़ी खरीद सकती हैं। इसे शिफॉन+टिश्यू फैब्रिक पर तैयार किया गया है। जबकि बॉर्डर पर लेस वर्क हैं। आप भी इसे मैचिंग या नेट ब्लाउज संग स्टाइल करें। मीशो से ऑफर के साथ 648 रुपए में खरीदा जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Stylish Blouse Designs: फेस्टिव सीजन के लिए हो जाएं तैयार, ये ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे कमाल
मैचिंग कलर से हटकर एंब्रॉयडरी वर्क पर टिश्यू साड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है। ये यंग गर्ल्स से लेकर हर उम्र के महिलाओं ऊपर खिलेगी। डिटेलिंग की बात करें तो साड़ी को सोबर रखते हुए बॉर्डर में मिनिमल लेस वर्क है। अगर आप सोबर लुक चाहती हैं तो ज्वेलरी और प्लेन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल करें। मिंत्रा से इसे 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। डिटेल जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें-Stylish Dress for Women : श्लोका मेहता जैसी दिखेंगी रानी ! 1K में ऑनलाइन देखें मिलती-जुलती ड्रेस
सिल्क और टिश्यू वर्क पर जिम्मी चू साड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है। आप इसे फेस्टिव सीजन के लिए चुन सकती हैं। ये साड़ी सोबर है, हालांकि बॉर्डर पर पतली सी लेस लगी है। आप इसे अमेजन से 4,599 की असल की कीमत बजाय 76% डिस्काउंट संग 1,103 रुपए में खरीद सकती हैं। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।