
Paper Plate Decoration For Navratri: 22 सितंबर 2025 घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी, इस दौरान पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की जाती है। साथ में घर में भी कुछ लोग घट स्थापना करते हैं या मां दुर्गा की छोटी प्रतिमा को विराजित करते हैं। अगर आप भी अपने घर में मां दुर्गा की स्थापना कर रहे हैं और नवरात्रि डेकोरेशन को लेकर कन्फ्यूजन है, तो चलिए आज हम आपको दिखाते एक ऐसा वायरल वीडियो जिसमें आप केवल 5-10 रुपए की पेपर प्लेट की मदद से अपने डेकोरेशन को एक अलग लेवल पर पहुंचा सकते हैं और फिर घर में जब भी कोई दर्शन के लिए आएगा, वो भी तारीफ जरूर करेगा कि इस बार आपने बहुत खूबसूरत डेकोरेशन किया है।
इंस्टाग्राम पर saddam_event07 नाम से बने पेज पर इजी नवरात्रि डेकोरेशन आइडिया शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हजारों लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं। तो अगर आप भी नवरात्रि पर इस तरह का डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो ये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ट्राई करें। इसके लिए आपको बस 9 पेपर प्लेट्स और कुछ कलर्स की जरूरत पड़ेगी।
और पढे़ं- नवरात्रि में इस तरह सजाएं मां का दरबार, घर में साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
ये भी पढ़ें- नवरात्रि मेहंदी डिजाइन: 5 ट्रेंडी स्क्वायर मेहंदी आइडिया
आपका नवरात्रि बैकग्राउंड बनकर तैयार हो जाएगा। चौकी पर एक लाल या पीला कपड़ा बिछाए, इस पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित करें या कलश की स्थापना करें और नौ दिनों तक इस खूबसूरत डेकोरेशन के साथ मां दुर्गा की आराधना करें।