Garba Night Makeup: 5 मिनट में पाएं परफेक्ट फेस्टिव ग्लैम लुक, हर नजर होगी आप पर

Published : Sep 19, 2025, 08:35 AM IST
Garba Night Makeup

सार

Garba Night Makeup: ऑफिस के बाद गरबा नाइट अटेंड करना है और तैयार होने का वक्त नहीं, तो हम आपको बताएंगे, कैसे आप 5 मिनट में परफेक्ट फेस्टिव ग्लैम लुक पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, झटपट होने वाले मेकअप टिप्स।

Garba Night Makeup Idea: नवरात्रि आते ही पूरा माहौल मां दुर्गा की भक्ति में रंग जाता है। इसी के साथ महिलाओं में गरबा और डांडिया का उत्साह भी चरम पर होता है। यह त्योहार जहां आस्था का प्रतीक है, वहीं संगीत और डांस का भी अनोखा संगम है। महिलाएं इस मौके पर पारंपरिक ड्रेस के साथ ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, लेकिन कम समय में परफेक्ट मेकअप करना अक्सर मुश्किल लगता है। ऐसे में अगर आप भी सोच रही हैं कि गरबा नाइट पर सिर्फ 5 मिनट में रेडिएंट और खूबसूरत मेकअप कैसे करें, तो ये आसान हैक्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे।

हल्का और नेचुरल बेस बनाएं

गरबा नाइट में भारी फाउंडेशन की जरूरत नहीं है। इसके बजाय BB क्रीम या कंसीलर लगाएं और उंगलियों से अच्छे से ब्लेंड करें। इससे स्किन नेचुरल और ग्लोइंग लगेगी और लंबे समय तक टिकेगी। अपने स्किन के मुताबिक कंसीलर खरीदें।

आंखों को दें स्पार्कलिंग टच

गरबा नाइट के लिए आंखों का मेकअप बहुत खास होता है। पलकों पर हल्का शिमर लगाएं और फिर काजल व मस्कारा का इस्तेमाल करें। इससे आंखें ज्यादा अट्रैक्टिव और डांस फ्लोर की रोशनी में चमकदार दिखेंगी।

ब्लश और लिप टिंट से पाएं फ्रेश लुक

क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल करें जिसे आप लिप टिंट के तौर पर भी लगा सकती हैं। यह आपके चेहरे को फ्रेशनेस देगा और लुक को एक समान बनाएगा। फेस्टिव नाइट के लिए यह ट्रिक बेहद असरदार है।

मेकअप को बनाएं लॉन्ग-लास्टिंग

डांस के बीच पसीना आने पर मेकअप जल्दी बिगड़ सकता है। ऐसे में सेटिंग स्प्रे या गुलाब जल का हल्का छिड़काव करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।

और पढ़ें: Stylish Blouse Designs: फेस्टिव सीजन के लिए हो जाएं तैयार, ये ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे कमाल

टच-अप के लिए मिनी किट रखें

पर्स में सिर्फ तीन चीजें रखें, कंसीलर, कॉम्पैक्ट पाउडर और लिप/चीक टिंट। ये छोटे-छोटे टच-अप आपको पूरे इवेंट में फ्रेश और ग्लोइंग लुक देंगे।

 

 

स्पेशल टिप

मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छी तरह साफ करें। बर्फ जरूर चेहरे पर लगाएं। इससे पसीना रुकता है और मेकअप लंबे वक्त तक टिका रहता है। गरबा नाइट के लिए एक फीचर को जरूर हाइलाइट करें-आइज या लिप। आप आइज को शिमरी बनाएं, या फिर होठों पर डार्क लिपस्टिक लगाएं जो आपके ड्रेस कॉम्पिलमेंट करता हो। बाकी मेकअप सिंपल रखें। बैलेंस ही असली एलीगेंस है।

इसे भी पढ़ें: कितने दिनों बाद नेलपॉलिश आपके नाखून को करने लगते हैं डैमेज? लगाने और हटाने का सही वक्त जानें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज
शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा