नीता अंबानी की सिंदूरी सिल्क पर आया दिल? 1000Rs में चुनें सेम साड़ी ऑप्शन

Published : Jun 10, 2025, 04:53 PM IST
Nita Ambani Wears Sindoori Silk Saree choose Same Design option in 1000 Rs budget

सार

Sindoori Silk Saree Design in 1000 Rs budget: नीता अंबानी ने NMACC इवेंट में सिंदूरी साड़ी से सबको किया प्रभावित। जानिए कैसे आप भी कम बजट में पा सकती हैं ये रॉयल लुक।

न्यूयॉर्क के Lincoln Centre में आयोजित 'NMACC India Weekend' में एकबार फिर नीता अंबानी छा गाईं। उन्होंने एक बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक कैरी किया था। इस मौके पर नीता अंबानी ने सिल्क की सिंदूरी लाल साड़ी पहनी थी, जिसके टैक्सचर और रंग ने सभी का ध्यान खींच लिया। नीता अंबानी की साड़ी Advaya ब्रांड की थी, जिसमें चमचमाता जामदानी-बनारसी सिल्क यूज किया गया है। साड़ी में गोल्ड-चांदी की जरी में बुने गए गंडभेरुंडा मोटिफ, चौड़ी डबल गोल्ड बॉर्डर और पल्लू की कढ़ाई—हर एक एलिमेंट ने एक राजसी और क्लासी मूड तैयार किया। 

नीता अंबानी ने इस लुक को परफेक्ट रूप देने के लिए गोल्डन थ्रेडवर्क वाला मैचिंग ब्लाउज भी पहना, जो U-नेकलाइन और आधे स्लीव्स के साथ बेहद एलिगेंट लग रहा था। नीता ने अपने लुक को किसी शाही रानी से कम नहीं रहने दिया। उन्होंने मैचिंग टेम्पल-स्टाइल गोल्ड नेकलेस, ओवरसाइज्ड स्टड ईयररिंग्स, गोल्डन कड़े, रिंग्स और ब्लाउज के टैब्स पर गहनों का बेहतरीन यूज किया। अगर आप भी नीता अंबानी जैसा रॉयल ट्रेडिशनल लुक बजट में अपनाना चाहती हैं, तो आप इस तरह की सिंदूरी साड़ी डिजाइंस को ऑनलाइन 1000 के बजट में ले सकती हैं।

सिंदूरी प्रिंटेड भगलपुरी सिल्क साड़ी डिजाइन

अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल के बीच बैलेंस चाहती हैं, तो यह भगलपुरी सिल्क साड़ी एक स्मार्ट चॉइस है। इसमें सिंदूरी रंग का बेस होता है जिसपर कंट्रास्ट फ्लोरल या ट्राइबल प्रिंट होते हैं। यह डिजाइन बेहद लाइट वेट होता है और चलने-फिरने में आसान होता है। इसका प्रिंट इतना यूनिक होता है कि साड़ी को ऑफिस, लंच डेट या किसी आर्ट फंक्शन में भी पहना जा सकता है।

सिंदूरी रेड आर्ट सिल्क साड़ी विद गोल्ड जरी बॉर्डर डिजाइन

यह साड़ी सिंदूरी रंग के गहरे शेड में आती है, जिसे खासतौर पर पारंपरिक फंक्शनों और फैमिली गेट-टुगेदर के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी चौड़ी गोल्ड जरी बॉर्डर और टेम्पल मोटिफ वाला पल्लू आपको साउथ इंडियन एलीगेंस का अहसास देता है। साड़ी में हल्का सा ग्लॉसी फिनिश है जो इसे फॉर्मल और फेस्टिव दोनों लुक्स के लिए परफेक्ट बनाता है। साथ में ब्लाउज पीस भी मिलता है जिसमें बॉर्डर मैटचिंग होता है। ऐसी साड़ी को आप पूजा-पाठ, हल्दी/रोका जैसे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ये आपको ₹850–₹999 के बजट में मिल जाएगी।

कॉटन-सिल्क सिंदूरी साड़ी विद क्लासिक एलिगेंस डिजाइन 

अगर आप सादगी में रॉयलिटी चाहती हैं तो यह सिंपल साड़ी आपके लिए है। इसका रंग नीता अंबानी की सिंदूरी साड़ी से मिलता-जुलता है, लेकिन बॉर्डर बेहद माइल्ड है हल्के गोल्डन या क्रीम टच के साथ। फैब्रिक में कॉटन की साफ़्टनेस और सिल्क की चमक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिससे यह डेली वियर, ऑफिस वियर या सादे पारिवारिक फंक्शन के लिए बेस्ट रहती है। ऑफिस पार्टी, सिंपल फेस्टिव, कॉलेज फंक्शन्स के लिए ऐसी साड़ी आपको ₹750–₹950 की रेंज में मिल जाएगी।

बनारसी आर्ट सिल्क जेकॉर्ड साड़ी डिजाइन 

यह बनारसी स्टाइल साड़ी उन लोगों के लिए है जो एथनिक लुक में थोड़ा रिचनेस चाहती हैं। सिंदूरी रेड बेस के साथ छोटे-छोटे गोल्डन बूटे और भारी पल्लू में बूटेदार जेकॉर्ड डिजाइन होता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें दिखने वाला भारी काम वास्तव में बहुत ही लाइट फैब्रिक पर किया गया होता है, जिससे साड़ी पहनने में भारी नहीं लगती। नीता अंबानी के हीरलूम जूलरी के साथ बिल्कुल मेल खाता लुक देती है। आर्ट सिल्क जेकॉर्ड हमेशा त्योहार, किटी पार्टी, रात के फंक्शन के लिए परफेक्ट रहती है। ये आपको 1000 के स्टार्टिंग बजट रेंज में मिल जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी