
Nitanshi Goel Fancy blouse design: आजकल फैंसी ब्लाउज के एक नहीं बल्कि बहुत से नेकलाइन क्रिएट किए जा रहे हैं। अगर आपको अब तक नहीं समझ आ रहा कि किस तरह का नेकलाइन ब्लाउज में बनवाएं तो आप एक्ट्रेस नितांशी गोयल के ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं। कम हाइट की एक्ट्रेस नितांशी गोयल हैवी साड़ी के ऊपर काफी फैशनेबल ब्लाउज पहनती हैं। आईए जानते हैं नितांशी गोयल के गॉर्जियस ब्लाउज लुक के बारे में।
नितांशी गोयल ने सीक्वेन वर्क वाली ग्रीन साड़ी के साथ निऑन कलर का डीप वीनेक ब्लाउज पहना है। अगर आप कोई भी हैवी साड़ी पहन रही हैं तो जरूरी नहीं है कि उसके साथ हैवी वर्क ब्लाउज भी पहनें। गर्मी के मौसम के हिसाब से कॉटन के पैडेड ब्लाउज बनवा सकती हैं। अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज का बैक लाइन कम या ज्यादा डीप रखें। यह लुक आपको काफी पसंद आएगा।
दिपांशी गोयल ने सीक्वेन वर्क वाले हाई-थाई स्लिट लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन डबल स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहना है। अगर आपके हैवी ब्रैस्ट हैं तो आप नूडल स्ट्रेप के बजाय डबल स्ट्रेप वाले ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज दिखाकर दर्जी से रीक्रिए करा सकती हैं।
आप ब्लाउज का नेकलाइन सिंपल बनवाने के बजाय गोटापट्टी का इस्तेमाल करें। डीप या सिंपल वी नेक ब्लाउज के साथ गोटापट्टी एड कराएं खूबसूरत लुक पाएं। साथ में हल्के फैब्रिक की साड़ी पहन सज जाएं।