अमेरिकन सुपरस्टार्स पर छाया देसी रंग, गिगी हदीद सहित इन सेलेब्स ने पहनी खूबसूरत साड़ी

Published : Apr 02, 2023, 08:12 AM IST

लाइफस्टाइल: NMACC के दूसरे दिन भी सितारों का जमावड़ा लगा रहा। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के कई सितारों ने भी यहां शिरकत की और उन पर भी देसी रंग चढ़ा नजर आया। आइए आपको दिखाते हैं गिगी हदीद सहित जेंडाया ने किस अंदाज में महफिल लूटी....

PREV
17

इस समय मुंबई में देश-विदेश के सितारों का जमावड़ा लग रहा है और सभी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

27

इस बीच अमेरिकन सुपर मॉडल गिगी हदीद NMACC के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन बेहद खूबसूरत साड़ी पहने नजर आईं।

37

दरअसल, गिगी हदीद ने गोल्डन बॉर्डर के साथ सफेद रंग की खूबसूरत साड़ी कैरी की और उसके साथ एक हैवी गोल्डन ब्लाउज पहना। स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया और बालों में एक टाइट बन बनाया।

47

इतना ही नहीं गिगी हदीद ने गोल्डन कलर की ढेर सारी चूड़ियां भी पहनी और अपने देसी लुक से नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में सभी की वाहवाही लूटी।

57

बता दें कि इससे पहले नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के पहले दिन गिगी हदीद ने ओशन थीम वाला को-ओर्ड सूट पहना था, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं।

67

सिर्फ गिगी हदीद ही नहीं हॉलीवुड सुपरस्टार जेंडाया ने भी इस कल्चरल इवेंट में बेहद खूबसूरत ब्लू कलर की साड़ी कैरी की। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया।

77

वहीं, स्पाइडर-मैन के सुपरस्टार टॉम हॉलैंड ब्लैक सूट पहने काफी स्टाइलिश नजर आए। हॉलीवुड सितारों NMACC में देख फैंस भी क्रेजी हो गए।

और पढ़ें- ईशा अंबानी ने रेड ड्रेस विथ डायमंड नेकलेस से बढ़ाई पार्टी की रौनक

Recommended Stories