
Tips To Style Kalamkari Saree: फैशन की दुनिया में ट्रेंड बदलते रहते हैं, लेकिन कुछ चीजें कभी पुरानी नहीं होतीं। ऐसी ही है कलमकारी साड़ी जो सालों से ट्रेंड का हिस्सा बनी हुई है। हाथों से बने खूबसूरत डिजाइन्स, नेचुरल कलर और ट्रेडिशनल टच इस साड़ी को खास और खूबसूरत बनाते हैं। आपकी मम्मी की अलमारी में जरूर ये साड़ी रखी होगी, जिसे वो अब बहुत कम ही पहनती होंगी। ये साड़ी क्लासिक और सिंपल होती है, बता दें कि आप इन कलमकारी साड़ी को थोड़े से स्टाइलिंग ट्विस्ट के साथ यह साड़ी को ऑफिस पार्टी से लेकर गरबा नाइट के लिए अलग-अलग अंदाज में पहन सकती हैं, दो आपको सबसे अलग और ग्लैमरस लुक दे सकती है। आइए जानते हैं इसे चार अलग-अलग अंदाज में पहनकर कैसे हर मौके पर परफेक्ट लुक पाया जा सकता है।
अगर आपको थोड़ा हटकर दिखना है तो कलमकारी साड़ी को पैंट या पलाजो के साथ स्टाइल करें। साड़ी को पल्लू की तरह कैरी करते हुए बेल्ट लगाएं और साथ में क्रॉप टॉप या शर्ट पहनें। ये फ्यूजन लुक न सिर्फ आपको कंफर्ट देगा बल्कि हर पार्टी में आपकी स्टाइल स्टेटमेंट भी बन जाएगा।
इसे भी पढ़े-ं Saree Styling Tips: साड़ी पहनने का बदला अंदाज, शॉर्ट कुर्ती से पाएं मॉडर्न Look
ऑफिस पार्टी का माहौल न ज्यादा कैजुअल होता है और न ज्यादा ट्रेडिशनल। ऐसे में कलमकारी साड़ी को हल्के सिल्क या कॉटन ब्लाउज के साथ टीमअप करें। ब्लाउज का कट थोड़ा मॉडर्न रखें जैसे कि स्लीवलेस या हाल्टर नेक। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और स्टेटमेंट ईयररिंग्स खूब जंचेंगे। पैरों में ब्लॉक हील्स पहनकर आप क्लासी और स्टाइलिश लगेंगी।
गरबा की रात रंगों और एनर्जेटिक होती है। इस मौके पर कलमकारी साड़ी को गुजराती स्टाइल में पहनें। साथ में मिरर वर्क ब्लाउज और ट्रेडिशनल सिल्वर ज्वेलरी जरूर पहनें। कमर पर ऑक्सीडाइज्ड बेल्ट लगाने से न सिर्फ लुक एथनिक लगेगा बल्कि डांस के दौरान साड़ी भी संभलकर रहेगी। खुले बालों में गजरा और रंग-बिरंगी चूड़ियां आपको परफेक्ट गरबा क्वीन लुक देगी।
इसे भी पढ़ें- सिल्क साड़ी को कैसे पहनें? जानें स्टाइलिश लुक के लिए आसान ट्रिक्स
शादी या बड़े फेस्टिव मौके पर कलमकारी साड़ी का रॉयल टच ही सबसे सही लगता है। इसके लिए गोल्डन बॉर्डर वाला ब्लाउज, हेवी नेकपीस और बन हेयर स्टाइल चुनें। बालों में जुड़ा पिन और माथे पर बिंदी इस पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना देगा। इस तरह से आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपनी मम्मी की साड़ी को नए स्टाइल में पहन सकती हैं।