Old Saree Border Hacks: हेयरबैंड से चोकर तक पुरानी लेस से सब कुछ बनाएं घर पर

Published : Sep 12, 2025, 07:29 AM IST
Old Saree Border Hacks

सार

DIY Saree Border Hacks: क्या आप भी अपनी पुरानी बॉर्डर वाली साड़ियों को ऐसे ही अलमारी में पड़े रहने देते हैं या फिर इसे किसी को दे देते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि इन साड़ी के बॉर्डरों का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं। 

Saree Border Reuse Ideas: क्या आपकी अलमारी में भी पुरानी साड़ियां पड़ी हुई है, जिसे आप पहनना पसंद नहीं करते और किसी को देने का विचार है? तो जरा रुक जाइए... इन पुरानी साड़ियों के बॉर्डर बहुत खूबसूरत होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप कई तरीके से कर सकते हैं। इसकी बॉर्डर से नई और ट्रेंडी फैशन एसेसरीज बनाई जा सकती है, तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस बॉर्डर से हेडबैंड या चोकर सेट आसानी से घर में बना सकते हैं।

साड़ी की बॉर्डर से बनाएं हेडबैंड

अगर आप अपनी हेयर स्टाइल को खास बनाना चाहते हैं, तो साड़ी की बॉर्डर का इस्तेमाल करके आप हेडबैंड बना सकते हैं। इसके लिए आपको साड़ी का बॉर्डर, कैंची, ग्लू गन, इलास्टिक बैंड और एक मैपिंग टेप चाहिए।

और पढे़ं- Saree Draping Style Ideas: 1 साड़ी 5 स्टाइल, पुरानी को बार-बार नया बनाएं

ऐसे बनाएं हेडबैंड

सबसे पहले आप अपने सिर का नाप लें। अब साड़ी के बॉर्डर को इस नाप से 4 से 5 इंच छोटा काट लें। इलास्टिक बैंड ले और उसे बॉर्डर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ग्लू गन से चिपका दें। आप चाहे तो इसे सिल भी सकते हैं। आपका स्टाइलिश और फिटिंग वाला हेडबैंड तैयार है। आप इसे साड़ी, सूट या किसी भी एथेनिक आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।

साड़ी की बॉर्डर से बनाएं चोकर सेट

अगर आप पुरानी साड़ी के बॉर्डर से ट्रेंडी ज्वेलरी बनाना चाहती हैं, तो आप इससे चोकर सेट या ब्रेसलेट भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको साड़ी का बॉर्डर, कैंची ,ग्लू गन, रिबन क्लैस्प और प्लायर्स की जरूरत होगी।

ये भी देखें- Banarasi Co-ord Set Designs: बनारसी को-आर्ड सेट 500 में बनवाएं, पुरानी साड़ी ऐसे करें रीयूज

ऐसे बनाएं चोकर सेट

सबसे पहले आप अपनी गर्दन का नाप लें। उसमें 1 इंच और जोड़कर का बॉर्डर को काट लें। रिबन क्लैस्प में थोड़ा सा ग्लू लगाएं और बॉर्डर का एक सिरा उसमें डालकर प्लायर्स की मदद से दबा दें। यही प्रोसेस दूसरे साइड पर भी करें। आप चाहे तो इसे फ्रिल डिजाइन भी दे सकते है। इससे हैवी लुक मिलेगा। ग्लू से इसे चिपाकर अच्छी तरह से सूखने दें। अब प्लायर्स को हुक से जोड़कर आप इसे चोकर सेट के रूप में पहन सकते हैं। इसी तरह से आप अपनी कलाई का नाप लेकर इससे ब्रेसलेट भी बना सकते हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड