
मेकअप कई बार चेहरे को निखारने के बजाय बिगाड़ भी देता है। खासकर तब, जब वह क्रैक या केकी दिखने लगता है। कई महिलाओं को अक्सर ये शिकायत रहती है कि थोड़ी देर बाद उनका फाउंडेशन लाइन में जमा दिखने लगता है, या फिर मेकअप बहुत भारी और पाउडरी लगने लगता है। असल में इसका कारण सिर्फ प्रोडक्ट नहीं, बल्कि आपकी स्किन की प्रिपरेशन और मेकअप प्रोडक्ट एप्लीकेशन का तरीका भी होता है। सही तरीका अपनाकर आप लंबे समय तक फ्लॉलेस और नैचुरल लुक पा सकती हैं, वो भी मेकअप को खराब हुए बिना, आइए जानते हैं कैसे?
मेकअप की नींव हमेशा स्किनकेयर से होती है। अगर आपकी स्किन ड्राई या हाइड्रेटेड है, तो फाउंडेशन आसानी से क्रेक हो जाएगा। इसके लिए मेकअप से पहले अच्छा मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है। नॉर्मल से ड्राई स्किन वालों को क्रीमी और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए, जबकि ऑयली स्किन वालों को लाइटवेट, जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। हाइड्रेट स्किन मेकअप को ग्लोइंग और नैचुरल बनाए रखती है।
इसे भी पढ़ें- Makeup Hacks: 5 मिनट में चमक उठेगा चेहरा, जानिए मेकअप शॉर्टकट्स
बहुत सी महिलाएं प्राइमर को इग्नोर कर देते हैं, जबकि यह फ्लॉलेस मेकअप के लिए गेम-चेंजर है। प्राइमर स्किन के बेस को स्मूथ बनाता है और फाउंडेशन को लंबे समय तक सेट रखता है। ऑयली स्किन वालों के लिए मैटिफाइंग प्राइमर बेस्ट है, वहीं ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर बेस्ट होता है।
अक्सर महिलाएं परफेक्ट कवरेज के चक्कर में बहुत ज्यादा फाउंडेशन लगा लेती हैं। यही कारण है कि मेकअप केकी और भारी दिखने लगता है। इसके बजाय थोड़ी मात्रा में फाउंडेशन लें और धीरे-धीरे लेयरिंग करें। जरूरत पड़ने पर कंसीलर का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन पर ओवरलोड न हो और बाद में मेकअप फटे नहीं।
सेटिंग पाउडर का का मेकअप को लॉक करना होता है, लेकिन अगर इसे ज्यादा इस्तेमाल कर लिया जाए तो मेकअप पाउडरी और नेचुरल लगने लगता है। हमेशा हल्के हाथों से सिर्फ उन जगहों पर पाउडर लगाएं, जहां ज्यादा ऑयल आता है जैसे- टी-जोन। इससे मेकअप टिकाऊ रहेगा और नैचुरल फिनिश भी मिलेगा। साथ ही ये ऑयल को लॉक करके रखेगा।
इसे बी पढ़ें- Makeup Hacks: नहीं हटेंगी पति की नजरें, करवा चौथ पर इन 5 मेकअप हैक्स से पाएं रेड कारपेट लुक
दिनभर मेकअप क्रैकी ना हो, इसके लिए सेटिंग स्प्रे जरूरी है। यह स्किन पर नैचुरल फिनिश लाता है और मेकअप को लॉक कर देता है। साथ ही, अगर मेकअप पाउडरी लगने लगे तो सेटिंग स्प्रे दोबारा छिड़ककर उसे फ्रेश लुक दिया जाता है।