Makeup Sale Online: फेस्टिव ऑफर में मेकअप प्रोडक्ट पर मिल रही है भारी छूट, लूट सकते हो तो लूट लो

Published : Sep 16, 2025, 07:05 PM IST
Makeup Sale Online

सार

Online Makeup sale for Festival: त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऑनलाइन साइट पर सेल की घंटी बज चुकी है। त्यौहारों से पहले ऑनलाइन स्टोर में बंपर ऑफर मिलती है। आज हम आपके साथ मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट के सेल लेकर आए हैं, जिसे खरीदकर बचाएं पैसा।

Best Makeup Offers For Festival: त्यौहारों के सीजन आने वाले हैं और ऐसे में सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में ऑफर चल रहा है। ऑफर का मजा लेना है और सस्ते में चीजें खरीदना चाहते हैं, तो यहां देखें कहां क्या ऑफर चल रहा है और कितने में आप कौन-कौन सी मेकअप प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। 10 से 50 परसेंट के ऑफर में यहां हम आपके लिए कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट लाए हैं, जो त्योहारों में बढ़ाएगी आपकी सुंदरता।

मिंत्रा में खरीदें लिपस्टिक

मिंत्रा में सेल शुरु हो चुकी है और आज हम आपके लिए मिंत्रा की लिपस्टिक की सेल लाए हैं। इस सेल में आपको कम दाम में शानदार लिपस्टिक मिल जाएगी। Nandiyan मैट लिक्विड लिपस्टिक कॉम्बो सेट 6 का पैक का मिल जाएगा। इसकी MRP रेट 999 है, लेकिन सेल में आप इसे 299 में ले सकते हैं। लिपस्टिक में आपको डार्क और लाइट दोनों तरह के शेड मिल जाएंगे, जिसे आप ऑफिस और फेस्टिव वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Refined Oil: 50% से ज्यादा मिल रहा है रिफाइंड ऑयल पर Off, इन वेबसाइट्स से उठाएं फायदा

टीरा ब्यूटी से लें 50% ऑफर के साथ फाउंडेशन

लड़कियों को फाउंडेशन की जरूरत तो होती ही है। ऐसे में महंगे फाउंडेशन जब ऑफर के साथ सस्ते में मिल जाए तो हर किसी को ऐसे ऑफर के बारे में पता होना चाहिए। टीरा ब्यूटी में फाउंडेशन पर 49% का ऑफ है। SPF 8 के साथ Xtraordin-airy Mousse फाउंडेशन आपको ₹509 में मिल जाएगा। एमआरपी की बात करें तो ये आपको ₹999 में मिल जाएगी और इसमें आपको 49% ऑफर के साथ ₹490 की बचत होगी।

नायका कॉस्मेटिक से खरीदें 30% ऑफ में आईशैडो

नवरात्रि, दिवाली, करवा चौथ और फिर शादियों के सीजन आ रहे हैं। ऐसे में मेकअप तो जरूरी ही है, और जब फेस्टिवल वाली सेल चल रही हो तो सेल में चीजें खरीदना तो बनता ही है। नायका कॉस्मेटिक आईज ऑन मी! 4 इन 1 क्वाड आईशैडो पैलेट 25% ऑफ के साथ मात्र 281 में मिल रही है। इसकी MRP की बात करें तो ये 375 रुपये की है।

इसे भी पढ़ें- Necklace Designs: गोल्ड से भी सुंदर लगेंगे नेकलेस डिजाइंस, यहां से खरीदें 500 के अंदर खूबसूरत हार

पर्पल से खरीदें 26% ऑफ के साथ टोनर

आजकल लिपस्टिक, काजल, फाउंडेशन ही नहीं, मार्केट में स्किन केयर प्रोडक्ट भी काफी ट्रेंड में है। पर्पल में चल रहे सेल से खरीदें 249 रुपये की राइस ब्राइटनिंग टोनर को 184 रुपये में खरीदें और करें 65 रुपये की बचत।  

नोट-  सेल से चीजें खरीदने या उसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हायपर लिंक पर क्लिक करें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे