
नवरात्रि सिर्फ पूजा और भक्ति का ही पर्व नहीं है, बल्कि यह फैशन और ट्रेडिशन को खूबसूरती से दिखाने का भी सही मौका है। इस खास अवसर पर लड़कियां और महिलाएं लहंगा-चोली, सलवार सूट या ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती हैं। लेकिन लुक तभी परफेक्ट माना जाता है, जब उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और खासकर बैंगल्स को सही तरीके से स्टाइल किया जाए। आजकल मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हैंडक्राफ्ट बैंगल डिजाइंस की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यहां हम आपको नवरात्रि पर पहनने लायक 4 सबसे खूबसूरत और यूनिक हैंडक्राफ्ट बैंगल डिजाइंस बता रहे हैं, जिन्हें पहनकर आपका लहंगा-चोली लुक और भी रॉयल लगेगा।
नवरात्रि के समय मिरर वर्क (शीशा वर्क) वाली चीजें सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती हैं। इन बैंगल्स पर छोटे-छोटे शीशे और धागे की कढ़ाई की जाती है, जो डांडिया और गरबा नाइट के लिए परफेक्ट होती हैं। ये रंग-बिरंगे होते हैं, इसलिए इन्हें किसी भी कलर के लहंगे के साथ मैच किया जा सकता है। आपको ये ऑनलाइन ₹250 – ₹600 की रेंज में मिल जाएंगे।
और पढ़ें - स्मार्ट किचन के लिए मिनी डस्टबिन, सस्ते में खरीदें हैंगिंग डिजाइन
सिल्क धागे से बनी ये बैंगल्स हर मौके पर क्लासी और ट्रेडिशनल टच देती हैं। इन पर अक्सर स्टोन, बीड्स और जरी वर्क का इस्तेमाल होता है। खास बात यह है कि ये आपके लहंगे या चोली के कलर से कस्टमाइज भी की जा सकती हैं। इसे आप बहुत कम बजट में कस्टमाइज कर सकती हैं।
अगर आप नवरात्रि में फ्यूजन लुक अपनाना चाहती हैं तो ऑक्सिडाइज्ड बैंगल्स बेस्ट ऑप्शन हैं। इन पर बारीक नक्काशी, छोटे घंटी (घुंघरू) या कुंदन वर्क भी देखने को मिलता है। इन्हें इंडो-वेस्टर्न लहंगा-चोली या सादा कॉटन-घाघरा के साथ भी मैच किया जा सकता है। ऑनलाइन में आप ₹300 – ₹800 में ऐसे ऑप्शन ले सकती हैं।
और पढ़ें - नींबू में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, पिंपल्स कहेंगे अलविदा
बीड्स और कुंदन से सजाई गई बैंगल्स हमेशा फेस्टिव वियर में हिट रहती हैं। इनका शाइनी और रॉयल लुक आपकी कलाईयों को और भी खूबसूरत बना देता है। ये खासतौर पर रेड, ग्रीन और गोल्डन कॉम्बिनेशन में सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं।