करवा चौथ मेहंदी को 3 ट्रिक से बनाएं बेहद स्टाइलिश, दिखेंगी सबसे अलग

Published : Sep 16, 2025, 05:19 PM IST
करवा चौथ मेहंदी

सार

Karwa chauth Mehndi tricks: करवा चौथ मेहंदी को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं? राइनस्टोन स्ट्रिप, गोल्ड-सिल्वर स्पार्कल और छोटे मोतियों से मेहंदी को दें यूनिक लुक। जानें आसान टिप्स जिससे आपकी मेहंदी लगेगी सबसे खूबसूरत।

How to make Mehndi stylish: करवा चौथ में हाथों में भर भर के मेहंदी लगवाकर सुहागन महिलाएं अपने श्रृंगार को पूरा करती हैं। अगर मेहंदी लगवाने के बाद यू ही छोड़ दिया जाए तो आपकी और दूसरों की मेहंदी में कुछ खास नजर नहीं आएगा। आपकी सिंपल सी मेहंदी को खास बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। जब मेहंदी रच जाए और आप हाथ साफ कर लें, तो उसके बाद कुछ सिंपल टिप्स अपनाकर अपने हाथ को हीरे की तरह चमका सकती हैं। आइए जानते हैं कि कैसे सिंपल टिप्स की मदद से करवा चौथ मेहंदी को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है।

बैक हैंड मेहंदी में लगाएं राइनस्टोन की पट्टी

आप मार्केट से राइनस्टोन की एक पतली पट्टी खरीद लें। इस स्ट्रिप को आप आसानी से मेहंदी भरे हाथों में सजा सकती हैं।राइनस्टोन को सजाने के लिए आपको अपनी मेहंदी में लाइन डिजाइन को चुनना होगा। अगर लाइन छोटी है, तो राइनस्टोन स्ट्रिप को काटकर फिक्स कर दें। वही लंबी लाइन में भी स्ट्रिप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने के बाद आपकी बैक हैंड की मेहंदी बेहद खूबसूरत में चार चांद लग जाएंगे।

और पढ़ें: महंगी प्री ड्रेप साड़ी छोड़िए, सिर्फ दो सेफ्टी पिन से बनाएं रेडी टू वियर साड़ी

बैकहैंड मेहंदी को सजाएं गोल्ड सिल्वर स्पारकल से

अगर आप राइनस्टोन नहीं लगाना चाहती हैं, तो आप फ्लावर मेहंदी में गोल्डन या फिर सिल्वर स्पारकल लगा सकती हैं। एक या दो फूल में स्पारकल लगाने से वह चमक उठेंगे और आपकी बैक हैंड मेहंदी खूबसूरत दिखने लगेगी। आप आसानी से इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं। कोशिश करें कि अपनी साड़ी के जरी वर्क से मैच करता हुआ स्पारकल ही हाथों में लगाएं। 

मोतियों से सजाएं हाथ

अगर आपकी साड़ी में मोतियों से सजा वर्क है, तो आप अपनी मेहंदी को सजाने के लिए भी चिपकाने वाले मोतियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मोती बहुत छोटे होते हैं और आसानी से हाथ में चिपक जाते हैं। इन्हें आप मेहंदी के डिजाइन के अकॉर्डिंग लगाकर हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। करवा चौथ के लिए हाथों को खास तरीके से सजाएं और लोगों से तारीफे पाएं।

और पढ़ें: Gen Z की पार्टी में छा जाएं, 20+ गर्ल्स ट्राई करें अनन्या पांडे जैसी 8 ड्रेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड