Ready To Wear Saree At Home: आजकल रेडी टू वियर साड़ी पहनने का खूब चलन है, जो 2 मिनट में पहनी जा सकती है। लेकिन पुरानी साड़ियों का क्या, अगर आप उसे रेडी टू वियर बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं इजी टिप्स...
Easy Ready To Wear Saree Making: जिन लोगों को साड़ी पहनना नहीं आती या जो लेडिस वर्किंग हैं और झटपट साड़ी पहनना चाहती हैं, उनके लिए मार्केट में प्री ड्रेप या रेडी टू वियर साड़ी अवेलेबल होती है। लेकिन ये साड़ियां महंगी आती है और कई बार इसका परफेक्ट नाप भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या हम अपनी पुरानी साड़ियों को प्री ड्रेप बना सकते हैं? तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा वायरल वीडियो जिसमें आप केवल दो-तीन सेफ्टी पिन की मदद से अपनी पुरानी साड़ी को रेडी टू वियर साड़ी बना सकते हैं।
घर पर कैसे तैयार करें रेडी टू वियर साड़ी
इंस्टाग्राम पर saree_bashobyila नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में बताया गया कि कैसे आप केवल 2-3 सेफ्टी पिन की मदद से अपनी पुरानी साड़ी को रेडी टू वियर कर सकते हैं और फिर जब भी आपको साड़ी पहनना हो, आप केवल 30 सेकेंड में साड़ी को ड्रेप कर सकते हैं। प्री ड्रेप साड़ी बनाने के लिए आपको एक 5.5 मीटर की साड़ी और कुछ सेफ्टी पिन की जरूरत पड़ेगी।
और पढ़ें- 1K से एक रुपए भी ज्यादा नहीं, रिक्रिएट करें Surbhi Jyoti के Saree Look
ऐसे बनाएं प्री ड्रेप साड़ी
- प्री ड्रेप साड़ी बनाने के लिए साड़ी के दाएं ओर से कमर की लंबाई नापे, जिसे आप रेप अराउंड कर सकें। ये लगभग 47 से 50 इंच तक होगी और यहां एक सेफ्टी पिन लगा लें।
- अब पल्लू की लंबाई को नापने के लिए बाई ओर से ढाई मीटर कपड़ा नापे और एक सेफ्टी पिन लगा दें। ये एक मार्क की तरह काम करेगा कि आपके यहां तक प्लीट्स बनाना है। (बाद में आप इन पिन को हटा सकते हैं)
- अब कमर के पास 50 इंच के निशान और ढाई मीटर के निशान के बीच प्लीट्स बनाना शुरू करें। आप अपने कंफर्ट के हिसाब से छोटी या बड़ी प्लीट्स बना सकते हैं। प्लीट्स को सिक्योर करने के लिए आप सेफ्टी पिन लगा लें।
- अब जब भी आपको प्री ड्रेप साड़ी पहनी हो, तो स्कर्ट वाले हिस्से को कमर पर लपेटते हुए रैप अराउंड करें। प्लीट्स वाले हिस्से को बीच में टक-इन करके पल्लू को घुमा कर अपने कंधे पर लगाएं।
ये भी पढ़ें- सिल्क साड़ी को कैसे पहनें? जानें स्टाइलिश लुक के लिए आसान ट्रिक्स
वायरल हुआ प्री ड्रेप साड़ी बनाने का तरीका
इस तरीके से आप घर पर ही केवल कुछ सेफ्टी पिन की मदद से रेडी टू वियर साड़ी बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस रेडी टू वियर साड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और इस वीडियो को काफी यूजफुल बता रहे हैं। खासकर, ऑफिस गोइंग गर्ल या जिन्हें साड़ी पहनना नहीं आती वो इस तरह से रेडी टू वियर साड़ी पहले से ही बना कर रख सकते हैं।
