
आज की मॉडर्न वुमन के वॉर्डरोब में पैडेड ब्लाउज एक जरूरी फैशन स्टेटमेंट बन गया है। ये फिटिंग में स्मार्ट लगते हैं, ब्रा की जरूरत नहीं होती और आउटफिट को क्लीन लुक देते हैं। लेकिन इनमें एक कॉमन प्रॉब्लम है पीछे की तरफ लगे हुक। जब अकेले हों तो हाथ वहां तक पहुंचाना किसी जिम्नास्टिक से कम नहीं लगता। जी हां, ब्लाउज पहनना सिर्फ स्टाइल नहीं, कंफर्ट का भी मामला है। अगर आप खुद को रोज पीछे हुक लगाने की जद्दोजहद में पाती हैं, तो वक्त है डिजाइन में थोड़ा बदलाव करने का। तो चलिए जानते हैं इस मुश्किल का स्टाइलिश और प्रैक्टिकल सॉल्यूशन।
सबसे बेसिक ऑप्शन है कि हुक की लोकेशन चेंज करना। अब डिजाइनर्स ऐसे पैडेड ब्लाउज बना रहे हैं जिनमें हुक पीछे की बजाय साइड में होता है। इससे न केवल पहनना आसान होता है बल्कि साइड फिटिंग भी बेहतर आती है।
फ्रंट ओपन ब्लाउज अब फैशन में एक नया ट्रेंड है जिसमें हुक या बटन आगे की ओर होते हैं। ये पहनने और उतारने में बहुत आसान होते हैं और स्टाइल में भी शानदार लगते हैं।
फैशनेबल ऑप्शन के लिए पीछे हुक की जगह अगर इनविजिबल जिप लगवाई जाए तो ये बहुत ही कम्फर्टेबल और क्लासिक लगता है। इसे आप खुद भी आसानी से ऊपर-नीचे कर सकती हैं।
अगर ब्लाउज थोड़ा स्ट्रेच फैब्रिक से बना हो, तो उसे पीछे हुक के बिना भी पहना जा सकता है। स्लिप-ऑन पैडेड ब्लाउज अब ट्रेंड में हैं और ये पार्टी वियर और डेली वियर दोनों के लिए परफेक्ट हैं।
आजकल बाजार में ऐसे ब्लाउज हुक असिस्टिंग टूल्स भी मिलते हैं, जिनसे आप खुद ही बिना किसी मदद के हुक बंद कर सकती हैं। यह खासतौर पर सीनियर महिलाओं या सोलो रहने वाली वर्किंग वुमन के लिए बहुत उपयोगी है। हालांकि जब ब्लाउज टाइट या लूज होता है, तब पीछे हुक लगाने में दिक्कत आती है। इसलिए हमेशा कस्टम फिटिंग करवाएं और टेलर को बताएं कि पहनने में आसानी होनी चाहिए।