Parents Day 2023: पेरेंट्स डे पर माता-पिता दें ये गिफ्ट, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत

National Parents Day: 23 जुलाई को हम हमारे जीवन में माता-पिता के प्यार और जिंदगी में भूमिका का जश्न मना रहे हैं। हमारे अस्तित्व की शुरुआत से ही पेरेंट्स ने हमारी देखभाल की है, मार्गदर्शन दिया है और उनके असीम प्यार को हमें जरूर सेलिब्रेट करना चाहिए।

Shivangi Chauhan | Published : Jul 23, 2023 10:21 AM IST

देशभर में आज राष्ट्रीय माता-पिता दिवस बनाया जा रहा है। नेशनल पेरेंट्स डे हर साल जुलाई के चौथे रविवार को पड़ता है। ये दिन खास माता-पिता की निस्वार्थता को स्वीकार कर उनकी सराहना करने के लिए समर्पित एक विशेष अवसर है। इस साल 23 जुलाई को हम हमारे जीवन में माता-पिता के प्यार और जिंदगी में भूमिका का जश्न मना रहे हैं। हमारे अस्तित्व की शुरुआत से ही पेरेंट्स ने हमारी देखभाल की है, मार्गदर्शन दिया है और जैसे-जैसे हम स्वतंत्रता की ओर बढ़े, उन्होंने दृढ़ता से हमारा समर्थन किया है। उनका असीम प्यार और बलिदान हमें जरूर सेलिब्रेट करना चाहिए। 

नेशनल पेरेंट्स डे का महत्व 

Latest Videos

पालन-पोषण से लेकर प्यार-दुलार तक व्यक्ति के जीवन के हर पड़ाव में माता-पिता का काफी अहम योगदान रहता है। माता-पिता की इसी अहमियत को समझाने के लिए हर साल उनके लिए एक दिन समर्पित किया जाता है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से अपने बच्चों के जीवन को आकार देने में माता-पिता के निस्वार्थ प्रेम, बलिदान और मार्गदर्शन का सम्मान करना और सराहना करना है। यह विशेष अवसर इमोशनल और फिजिकल हेल्प प्रदान करने, मजबूत पारिवारिक संबंधों को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी का पोषण करने में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है। यह माता-पिता के प्रति कृतज्ञता और स्नेह व्यक्त करने के लिए एक खास दिन है।

नेशनल पेरेंट्स डे का इतिहास

दरअसल सबसे पहले नेशनल पेरेंट्स डे को मनाने की शुरुआत 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में की गई थी। लेकिन बाद में इसे अमेरिका द्वारा मनाया गया। नेशनल पेरेंट्स को मनाने की शुरुआत 1994 में अमेरिका में हुई। ऐसा माना जाता है कि इस दिन को जब मनाया गया तो, वह दिन जुलाई का चौथा रविवार था। इस तरह से हर साल जुलाई के चौथे रविवार को ही इस दिन को मनाने का चलन शुरू हो गया है। नेशनल पेरेंट्स डे अलग- अलग देशों में अलग अलग दिन मनाया जाता है। फिलीपींस में दिसंबर महीने के पहले सोमवार को यह दिन मनाया जाता है।

नेशनल पेरेंट्स डे को ऐसे बनाएं खास

और पढ़ें-  मानसून में एक्ने से भर गया है चेहरा? 3 Homemade Masks हफ्तेभर में लौटा देंगे खोई रौनक

दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत इतनी कि आप खरीद लेंगे SRK के जैसी 3 Rolls-Royce

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts