मकर संक्रांति सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि रंग, खुशियों और सूर्य उपासना का उत्सव है। इस दिन घर के आंगन में बनी रंगोली पॉजिटीव एनर्जी, समृद्धि और उत्साह का प्रतीक मानी जाती है। खासतौर पर पतंग और सूर्य थीम वाली रंगोली मकर संक्रांति की पहचान है। अगर आप इस बार कुछ हटकर और अट्रेक्टीव बनाना चाहते हैं, तो गेंदे के फूल और रंगों से बनी ये 4 रंगोली डिजाइन आपके घर-आंगन को सबसे अलग बना देंगी।