पावरलूम Vs हैंडलूम बनारसी में क्या फर्क? कौनसी 4 की कौनसी 40 हजार की

powerloom Banarasi Vs handloom Banarasi: बनारसी साड़ी की खरीदारी में धोखा? हैंडलूम और पावरलूम में अंतर जानें। असली बनारसी की पहचान के आसान तरीके, ताकि आप सही चुनाव कर सकें।

Handloom vs. Powerloom Sarees: बनारसी साड़ी भारतीय परंपरा और शान का प्रतीक है। इसे पहनना हर महिला का सपना होता है, लेकिन जब आप बाजार में खरीदारी करने जाती हैं, तो आपको पावरलूम बनारसी और हैंडलूम बनारसी साड़ियों के बीच का अंतर समझना मुश्किल हो सकता है। कई बार लोग हैंडलूम की जगह पावरलूम बनारसी खरीद लेते हैं और 4 हजार की साड़ी को 40 हजार समझकर बड़ी चूक कर बैठते हैं! अगर आप भी शुद्ध और असली हैंडलूम बनारसी साड़ी खरीदना चाहती हैं, तो आपको दोनों में अंतर पहचानना आना चाहिए। आइए जानते हैं पावरलूम और हैंडलूम बनारसी साड़ी में क्या फर्क है और असली बनारसी को कैसे पहचाना जाए?

पावरलूम और हैंडलूम बनारसी में क्या अंतर है?

पावरलूम और हैंडलूम बनारसी साड़ियों में मुख्य अंतर इनके बुनने के तरीके और गुणवत्ता में होता है। हैंडलूम बनारसी साड़ी को कारीगर हाथ से बुनते हैं, जिसमें महीनों का समय लगता है और हर डिजाइन बेहद बारीकी से उकेरा जाता है। इसकी बनावट पारंपरिक होती है, जिसमें जरी के धागे पीछे से लटके होते हैं और पैटर्न उभरा हुआ नजर आता है। वहीं, पावरलूम बनारसी साड़ी मशीन से बनाई जाती है, जिससे इसकी उत्पादन गति तेज़ होती है और डिजाइन एक समान होते हैं। 

Latest Videos

पावरलूम साड़ियां सस्ती होती हैं, लेकिन इनमें हैंडलूम जैसी नक्काशीदार बुनाई और असली ज़री का प्रयोग नहीं किया जाता। हैंडलूम साड़ियां हल्की, मुलायम और टिकाऊ होती हैं, जबकि पावरलूम साड़ियां अक्सर भारी और कठोर महसूस होती हैं। असली हैंडलूम बनारसी की पहचान उसके बैकसाइड पर उलझे हुए धागों और ज़री के शुद्धता परीक्षण से की जा सकती है, जबकि पावरलूम की साड़ियों की बैकसाइड साफ और चिपकी हुई होती है।

असली हैंडलूम बनारसी की पहचान कैसे करें?

1- साड़ी की बैकसाइड चेक करें

  • हैंडलूम बनारसी में ज़री के धागे पीछे से लटके होते हैं और हाथ से बुने हुए पैटर्न नजर आते हैं।
  • पावरलूम बनारसी में बैकसाइड फ्लैट या एकदम साफ होती है क्योंकि मशीन से बुनी जाती है।

2- साड़ी को हल्का खींचकर देखें

हैंडलूम बनारसी मुलायम और लचीली होती है, जबकि पावरलूम बनारसी में यह थोड़ी कठोर महसूस होगी।

3- जरी (Zari) की शुद्धता चेक करें

  • असली ज़री को हल्का रगड़ने पर पीला गोल्डन रंग आता है।
  • सस्ती ज़री को रगड़ने से इसका रंग निकल सकता है और नीचे का सफेद धागा दिख सकता है।

4- GI टैग (Geographical Indication) देखें

असली हैंडलूम बनारसी साड़ी पर GI टैग मिलता है, जो सरकार द्वारा प्रमाणित होता है।

5- साड़ी की कीमत और वजन का अंदाजा लगाएं

  • अगर कोई बनारसी साड़ी बहुत सस्ती मिल रही है, तो वो पावरलूम होगी!
  • हैंडलूम बनारसी हल्की और मुलायम होती है, जबकि पावरलूम भारी हो सकती है।

अगर आप शुद्ध सिल्क, हाथ से बुनी हुई और अनोखी डिजाइन वाली साड़ी खरीदना चाहती हैं, तो हैंडलूम बनारसी साड़ी ही लें। यह थोड़ा महंगी जरूर होती है लेकिन क्वालिटी, डिजाइन और शाही लुक के मामले में पावरलूम से कहीं बेहतर होती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'