Saree Designs:बर्थडे पर पत्नी को दें Priya Mani Raj स्टाइल साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी को भी भूल जाएंगी

Published : Jul 15, 2025, 04:13 PM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 05:34 PM IST
priya mani raj

सार

 Priya Mani Raj saree: खूबसूरत एक्ट्रेस एक्ट्रेस प्रियामणि अपने साड़ी लुक्स को लेकर हमेशा छाई रहती हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक साड़ी कलेक्शन हैं। जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

 Priya Mani Raj Fashion:बर्थडे पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें? यह सवाल हर पति के लिए एक चुनौती होता है। हर बार ज्वेलरी, परफ्यूम या फूल देकर आप बेशक सुरक्षित ऑप्शन चुनते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग और ट्रेडिशनल क्यों न हो?साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि का ट्रेडिशनल लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। उनकी साड़ियों की सादगी और रॉयल एलीगेंस आज की मॉडर्न महिलाओं को भी पसंद आ रही है। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के जन्मदिन पर गोल्ड ज्वेलरी की जगह एक सुंदर सिल्क या फ्लोरल प्रिंट साड़ी गिफ्ट करें, तो यह ना सिर्फ यूनिक लगेगा बल्कि उनका दिल भी जीत लेगा।

मल्टीकलर शिफॉन साड़ी डिजाइंस

मल्टीकलर शिफॉन साड़ी यंग और फ्रेश लुक देने में हेल्प करती है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। स्टाइल के साथ-साथ इसे पूरे दिन बिना किसी झंझट के पहनकर आराम से रह सकती हैं। समर में आप इस तरह की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

लाइट ब्लू सिल्क साड़ी

लाइट कलर की सिल्क साड़ी पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं। अगर आपका रंग थोड़ा सा डार्क है तो हमेशा लाइट कलर की साड़ी को चुनें। लाइट ब्लू सिल्क साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहनकर ट्रेडिशनल के साथ-साथ फ्यूजन लुक भी दे सकती हैं। इस तरह की साड़ी 4-5 हजार के अंदर आ जाएगी।

ग्रीन तसर सिल्क साड़ी

 

 

सावन में हरियाली तीज के मौके पर आप अदाकारा सी ग्रीन तसर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क कमाल का है। एक्ट्रेस ने साड़ी को क्रिस्टल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। 

और पढ़ें:Long Gold Mangalsutra Designs: स्लिम+लंबा दिखेगा नेक एरिया, पहनें 3 लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

लाइट पर्पल शीयर साड़ी

 

 

लाइट पर्पल शीयर साड़ी भी काफी ग्लैमरस लुक क्रिएट करने में हेल्प करती है। प्लेन साड़ी को एक्ट्रेस ने मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पहना है। इस तरह की साड़ी आपको 2-4 हजार के रुपए में आ जाएगी। पर्व त्योहार या फिर किसी इवेंट पर आप सेम पैटर्न की साड़ी पहनकर फ्रेश लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:डीप+वाइड नेकलाइन पहनने का है शौक, तो ट्राई करें Shriya Saran से ब्लाउज डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs