
झड़ चुके और पतले बालों को ग्रोथ देने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं लेकिन उनका खास फर्क नजर नहीं आता। आप कोरियन हेयर सीरम घर पर बनाकर बालों की देखभाल कर सकती हैं। कोरियन हेयर सीरम बनाना आसान होता है और इससे बालों में कुछ ही दिनों में फर्क भी नजर आता है। अगर आपको कोरियन हेयर सीरम के बारे में जानकारी नहीं है तो यहां पर हम आपको कुछ सीरम के बारे में बताएंगे जो अक्सर कोरियन महिलाएं अपने बालों की लंबी ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करती हैं। जानिए कोरियन इंस्पायर्ड हेयर सीरम बनाने के लिए कितने इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ेगी
एक कटोरी में चावल लेकर रातभर के लिए पानी में डाल दें। चावल को पानी में डालने से रात में चावल फर्मेंट हो जाते हो जाते हैं। फिर चावल के पानी का इस्तेमाल आप बालों के लिए कर सकती हैं। इससे बालों को मजबूती मिलेगी और बाल बेहद सिल्की नजर आएंगे।
कोरियन हेयर सीरम बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। दो टेबलस्पून एलोवेरा जेल में थोड़ा सा पानी मिला लें एलोवेरा से सिर में ठंडक मिलेगी वहीं बाल बेहद सुंदर नजर आएंगे।
कोरिया हेयर सिरम बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल, चावल के पानी के साथ ही जोजोबा तेल की भी जरूरत पड़ेगी। करीब एक टेबलस्पून तेल को मिक्सर बाउल में डालें। इससे बालों को नारिशमेंट मिलता है।
रोजमेरी तेल भी बालों को हेल्दी बनता है और स्कैल्प में सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है। सीरम बनाने के लिए करीब 5 से 6 ड्रॉप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करें
कोरियन हेयर सीरम को बनाने के लिए दिए गए सभी इंग्रीडिएंट्स को एक बाउल में मिक्स कर लें। आपको एक टेबलस्पून ग्लिसरीन भी मिलना है। यह बालों की नमी को बनाए रखने का काम करता है। स्मूथ कंसिस्टेंसी में तैयार सीरम को एक कांच की बोतल में डालें और ड्रॉपर की मदद से बालों में इस्तेमाल करें। रोजाना सीरम बालों में लगाने से आपको कुछ दिनों में बालों की ग्रोथ में अंतर नजर आएगा।