Korean Hair Serum: बालों की ग्रोथ होगी जबरदस्त, सिंपल स्टेप्स में बनाएं कोरियन हेयर सीरम

Published : Jul 15, 2025, 02:49 PM IST
Korean hair serum

सार

Korean hair serum: झड़ते और पतले बालों के लिए बनाएं कोरियन हेयर सीरम। कोरियन हेयर सीरम बनाना बेहद आसान है और इसे कोई भी बना सकता है। 

झड़ चुके और पतले बालों को ग्रोथ देने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं लेकिन उनका खास फर्क नजर नहीं आता। आप कोरियन हेयर सीरम घर पर बनाकर बालों की देखभाल कर सकती हैं। कोरियन हेयर सीरम बनाना आसान होता है और इससे बालों में कुछ ही दिनों में फर्क भी नजर आता है। अगर आपको कोरियन हेयर सीरम के बारे में जानकारी नहीं है तो यहां पर हम आपको कुछ सीरम के बारे में बताएंगे जो अक्सर कोरियन महिलाएं अपने बालों की लंबी ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करती हैं। जानिए कोरियन इंस्पायर्ड हेयर सीरम बनाने के लिए कितने इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ेगी

1.फर्मेंटेड चावल का पानी

एक कटोरी में चावल लेकर रातभर के लिए पानी में डाल दें। चावल को पानी में डालने से रात में चावल फर्मेंट हो जाते हो जाते हैं। फिर चावल के पानी का इस्तेमाल आप बालों के लिए कर सकती हैं। इससे बालों को मजबूती मिलेगी और बाल बेहद सिल्की नजर आएंगे। 

2.एलोवेरा जेल 

कोरियन हेयर सीरम बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। दो टेबलस्पून एलोवेरा जेल में थोड़ा सा पानी मिला लें एलोवेरा से सिर में ठंडक मिलेगी वहीं बाल बेहद सुंदर नजर आएंगे।

3. कोरियन सीरम में मिलाएं जोजोबा तेल

कोरिया हेयर सिरम बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल, चावल के पानी के साथ ही जोजोबा तेल की भी जरूरत पड़ेगी। करीब एक टेबलस्पून तेल को मिक्सर बाउल में डालें। इससे बालों को नारिशमेंट मिलता है।

4. रोजमेरी तेल

रोजमेरी तेल भी बालों को हेल्दी बनता है और स्कैल्प में सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है। सीरम बनाने के लिए करीब 5 से 6 ड्रॉप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करें

 मिक्स करें सभी इंग्रीडिएंट्स

कोरियन हेयर सीरम को बनाने के लिए दिए गए सभी इंग्रीडिएंट्स को एक बाउल में मिक्स कर लें। आपको एक टेबलस्पून ग्लिसरीन भी मिलना है। यह बालों की नमी को बनाए रखने का काम करता है। स्मूथ कंसिस्टेंसी में तैयार सीरम को एक कांच की बोतल में डालें और ड्रॉपर की मदद से बालों में इस्तेमाल करें। रोजाना सीरम बालों में लगाने से आपको कुछ दिनों में बालों की ग्रोथ में अंतर नजर आएगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs